New Update
/sootr/media/post_banners/1ab36bd927f7a623d49d1fe7f9a6897e25903bb43e73b2da563d8bb8f159b1ad.png)
भोपाल. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (vd sharma) ने शुक्रवार को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (digvijay singh) पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 'दिग्विजय सिंह जैसे लोग आतंकवादियों को प्रेरित करते हैं और सम्मान देते हैं। ओसामा (osama) को ओसामा जी कहकर संबोधित करते हैं। बटाला हाउस (Batla house) एनकाउंटर पर सवाल उठाते हैं असल में ये तालिबान मानसिकता का ही परिचायक है।'
तालिबानी समर्थकों को बख्शेंगे नहीं
Advertisment
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के अंदर कोई भी तालिबानी मानसिकता (talibani) का आदमी बच नहीं सकता। उज्जैन (ujjain) में देश विरोधी नारे लगाए जाने की घटना का हवाला देकर उन्होंने कहा कि अगर उज्जैन के अंदर किसी ने तालिबानी हरकत की तो सब जेल की हवा खाएंगे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us