खंडवा. विश्व हिंदू परिषद (VHP) के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे (Milind parande) ने हिंदुओं से तीन बच्चे पैदा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की आबादी कम हो रही है, धर्मांतरण (conversion) का खतरा भी बढ़ रहा है। मुस्लिमों की आबादी बढ़ेंगी तो हिंदुओं की आबादी (VHP on Hindu population) घट जाएगी। ऐसा हुआ तो देश की अखंडता के लिए खतरा हो जाएगा। अगर देश बचाना है तो हिंदूओं की आबादी बढ़नी चाहिए। दरअसल, खंडवा में VHP और बजरंग दल (Bajrang dal) ने 13 जनवरी को त्रिशूल दीक्षा (Trishul Diksha Khandwa) एवं शौर्य संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया। ये कार्यक्रम स्थानीय अनाज मंडी परिसर में हुआ, इसी में VHP ने ये अपील की है।
जाति भेद करने वालों से दूर रहो: मंच से मिलिंद परांडे ने धर्मो रक्षति रक्षितः का अर्थ बताते हुए कहा कि धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा, तुम धर्म की रक्षा करो। सनातन संस्कृति अनेकता में एकता का सबसे बड़ा उदाहरण है, जाति भेद (caste distinction) करने वाले लोगों की बातों से दूर रहे और मजबूत समाज का निर्माण करने के लिए राष्ट्रवाद (nationalism) की विचारधारा से आगे बढ़े।
अयोध्या के बाद काशी मथुरा बाकी है: परांडे (Miling parande on 3 children) ने कहा कि अयोध्या, मथुरा तथा काशी यह तीनों हमारे संकल्प हैं, जिनमें से अयोध्या का संकल्प पूरा होने वाला है। जल्द ही वहां हम सभी भगवान श्री राम के भव्य अवध धाम में दर्शन करेंगे। काशी, मथुरा और अयोध्या हिंदू समाज का गौरव है। हिंदू अपना कर्तव्य पूरा करके रहेंगे।
शहर में शौर्य संचलन निकाला: कार्यक्रम के बाद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने शौर्य संचलन निकाला। यह संचलन अनाज मंडी से निकलकर जलेबी चौक, खड़कपुरा, सराफा, जवाहरगंज, स्टेशन रोड, घंटाघर होता हुआ वापस अनाज मंडी में खत्म हुआ। संचलन का शहर के चौक-चौराहों पर देशभक्ति नारों तथा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुआ। इस संचलन में बड़ी संख्या में VHP, बजरंगदल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।