VIDISHA: बीजेपी ने जनपद-जिला पंचायत में अध्यक्ष पद के अपने प्रत्याशियों के नाम किए तय, पर्यवेक्षक के रुप में प्रदेश पदाधिकारी पंकज

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
VIDISHA: बीजेपी ने जनपद-जिला पंचायत में अध्यक्ष पद के अपने प्रत्याशियों के नाम किए तय, पर्यवेक्षक के रुप में प्रदेश पदाधिकारी पंकज

VIDISHA. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (three tier panchayat elections) में इन दिनों पंचायत स्तर पर उपसरपंच के चयन की प्रक्रिया चल रही है। वहीं, 27 और 28 जुलाई को जनपद पंचायतों (Janpad Panchayat) में अध्यक्ष (President) के लिए निर्वाचन होगा। 29 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष (District Panchayat President) के लिए निर्वाचन की तारीख तय की गई है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की ओर से सभी सातों जनपदों में और जिला पंचायत में अध्यक्ष के लिए नामों पर सहमति बनाई गई है।



सिंगल नाम हुए फाइनल



26 जुलाई को शेरपुरा (Sherpura) स्थित सीएम हाउस में बैठक के दौरान भोपाल से बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारी पंकज जोशी शामिल हुए। सातों जनपदों में बीजेपी की ओर से अपने प्रत्याशियों का सिंगल नाम तय किया गया है। वहीं जिला पंचायत में भी एक नाम अध्यक्ष के रूप मे तय कर भोपाल कार्यालय भेजा गया है। सभी बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा भोपाल से किए जाने की बात कही गई।



ये लोग मीटिंग में शामिल हुए



पर्यवेक्षक पंकज जोशी ने बैठक में शामिल सदस्यों से बातचीत की। वहीं सांसद और कुछ अनुपस्थित विधायकों से फोन पर चर्चा की। उन्होंने इस दौरान सभी की इक्छा जानने की कोशिश की। लेकिन नामों को बता पाने में उन्होंने असमर्थता जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह सूची भोपाल कार्यालय भेजी जाएगी। घोषणा और वहीं से नामों की घोषणा होगी। बैठक के दौरान गंज बासौदा विधायक लीना जैन, कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे, बीजेपी जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन के अलावा जिले के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

 


विदिशा President जनपद पंचायत Vidisha शेरपुरा Bhopal त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव Janpad Panchayat जिला पंचायत अध्यक्ष Sherpura District Panchayat President Three Tier Panchayat Election अध्यक्ष भोपाल