/sootr/media/post_banners/98a13e6791019ef61417bfdb170d3bb2ac80e712229ccaf8b792d8d4b3a75053.jpeg)
अविनाश नामदेव, VIDISHA. विदिशा (Vidisha) जिले के कुरवाई (Kurwai) इलाके के ग्राम राजपुर (Rajpur) में दूषित पानी (contaminated water) पीने से 30 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं, जिन्हें बीना रिफाइनरी के हॉस्पिटल, विदिशा हॉस्पिटल और कुछ लोगों को भोपाल रैफर किया गया है। घटनास्थल पर विदिशा से स्वास्थ्य और पीएचई विभाग (Health and PHE Department) की टीम पहुंची है। अधिकारियों ने हैंडपंप के पानी को टेस्टिंग के लिए भेजा है।
यह है पूरा मामला
दरअसल ग्राम राजपुर में पानी पीने के लिए एकमात्र हैंडपंप का सहारा है और इस हैंडपंप पर एक मोटर डालकर सभी घरों में पाइप के द्वारा पीने के लिए पानी को पहुंचाया जाता है। हैंडपंप के आस-पास भारी गंदगी पसरी है और लंबे समय से पाइप लाइन की सफाई नहीं होने की वजह से पानी लगातार दूषित हो रहा है। इसका सेवन ग्रामीण करते रहे। अब उनके बीमार होने की जानकारी प्रशासन को लगी तो अनन-फानन में विदिशा से सीएमएचओ और पीएचई ऑफिसर घटनास्थल पर पहुंच गए। उनके साथ उनका अमला भी था। इस हैंड पंप के पानी को टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। फिलहाल हैंडपंप से मोटर निकालकर उस हैंडपंप को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है।
गांव के लोग पानी कहां का पिएंगे
गौरतलब है कि ग्रामीणों के लिए पेयजल की व्यवस्था हैंडपंप से ही होती थी। उसका पानी भी दूषित हो गया। ग्रामीण पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। अब पीएचई विभाग ने आंखें खुली हैं और नल जल योजना की रूपरेखा तैयार की जा रही है।