'मतदाता जागरूकता अभियान' में सहयोग के लिए बनेंगे कैम्पस एम्बेसडर

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
'मतदाता जागरूकता अभियान' में सहयोग के लिए बनेंगे कैम्पस एम्बेसडर

Bhopal. मध्यप्रदेश में होने जा रहे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कॉलेज के स्टूडेंट्स को ब्रांड एम्बेडसर बनाया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को इसके आदेश दिए हैं। जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैम्पस एम्बेसडर को चिन्हित कर उनके नाम की अनुशंसा की जाएगी और राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा।





कैम्पस एम्बेसडर का होगा चयन



कैम्पस एम्बेसडर का चयन जिला निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र में संबंधित व्यक्ति की निष्पक्ष, स्वच्छ और गैर राजनैतिक छवि को देखकर करेंगे। कैम्पस एम्बेसडर का सिलेक्शन कॉलेज यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल, कुलपति द्वारा दी गई सूची के आधार पर होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अपने स्तर पर एन.सी.सी, एन.एस.एस के सहयोग से भी नियुक्ति कर सकते हैं। कैम्पस एम्बेसडर का चयन केवल एक शैक्षणिक सत्र के लिए किया जाएगा। कॉलेजों में 2 कैम्पस एम्बेसडर सिलेक्ट किए जाएंगे। एम्बेसडर का पुलिस सत्यापन जिला प्रशासन द्वारा किया जाना अनिवार्य होगा।





मतदाताओं को करेंगे जागरूक



सिलेक्ट हुए एम्बेसडर मतदाताओं को मतदान की प्रक्रिया, तारीख और आयोग द्वारा किए गए विभिन्न नवाचारों के बारे में बताएंगे। मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियों के संचालन के लिए सक्रिय सदस्यों का एक दल बनाकर जागरूक किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी कैम्पस एम्बेसडर को मतदाता जागरूकता अभियान कार्य के लिए जरूरी सामग्री, मार्गदर्शन और सहयोग देंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी समय-समय पर पूरी की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों का आंकलन करेंगे और प्रतिवेदन प्राप्त करेंगे।


मध्यप्रदेश Mp news in hindi मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव Bhopal Latest News भोपाल लेटेस्ट न्यूज एमपी हिंदी न्यूज mp panchayat chunav 2022 Voter Awareness Campaign in mp Campus Ambassador make voters aware मध्यप्रदेश मतदाता जागरूकता अभियान कैम्पस एम्बेसडर का चयन