MP में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का 16 मार्च से होने वाला टीकाकरण अभियान टला

author-image
एडिट
New Update
MP में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का 16 मार्च से होने वाला टीकाकरण अभियान टला

भोपाल. कल यानि 16 मार्च से शुरू होने वाला 12 से 14 एज ग्रुप का वैक्सीनेशन टल गया है। अब 23 मार्च से टीकाकरण किया जाएगा। केन्द्र सरकार ने 16 मार्च से वैक्सीनेशन करने की तारीख तय की थी। प्रदेश में प्रशिक्षण और तैयारियां पूरी करने के लिए टीकाकरण स्थगित किया गया है।



इसलिए रुका अभियान: मध्य प्रदेश टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि आगामी त्यौहारों होली, रंगपंचमी एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण और आवश्यक तैयारियों और कोविन पोर्टल पर आवश्यक संशोधन को ध्यान में रखते हुए 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोरोना रोधी टीकाकरण स्थगित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण 22 मार्च तक पूरा किया जाएगा। इसके बाद 12 से 14 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा।



कोर्बिवैक्स वैक्सीन लगेगी: 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोर्बिवैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए वर्ष 2008, 2009 और 15 मार्च 2010 तक जन्में सभी बालक/बालिकाए पात्र होंगे।


वैक्सीनेशन रंगपंचमी सीएमएचओ बूस्टर डोज Booster Dose Bhopal CMHO डॉ संतोष शुक्ला Vaccination Dr. Santosh Shukla स्वास्थ्य विभाग Health Department Rangpanchami भोपाल