Bhind. पंचायत के बाद अब नगरीय निकाय चुनाव में भी अध्यक्षों की स्थितियां भी साफ हो चुकी हैं। भिंड जिले में बुधवार को हुए दो नगर पालिका और 6 नगर परिषदों में बीजेपी कांग्रेस की कड़ी टक्कर दिखी, हालांकि दोनों ही पार्टियां 8 निकायों में 4-4 अध्यक्ष बनाने में सफल रहीं। भिंड जिले के 8 में से 5 निकायों में अध्यक्षों का चुनाव निर्विरोध हो गया है, जबकि 3 पर वोटिंग के जरिए अध्यक्ष चुना गया। मुख्यालय होने के चलते भिंड नगर पालिका पर सबकी नजरें टिकी थी, यह सीट एससी महिला के लिए आरक्षित थी, यहां कांग्रेस के पास 13, बीजेपी के पास 15 पार्षद थे, 3 बसपा और 8 निर्दलियों के साथ कुल 39 पार्षदों ने वोटिंग की, जिसमें भाजपा प्रत्याशी वर्षा बाल्मीक को 23 मत प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता कौशल को 15 वोट मिले। बताया गया कि 1 वोट अमान्य भी घोषित कर दिया गया। हालांकि लहार नगर पालिका समेत विधानसभा क्षेत्र के तीनो निकायों में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का बोलबाला दिखा, यहां लहार, आलमपुर और दबोह नगर परिषद में भी कांग्रेस के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।
पार्षदों द्वारा चुने गए अध्यक्ष
- नगर पालिका भिंड - बीजेपी की वर्षा बाल्मीक