BHOPAL: कांग्रेस की विभा पटेल के पास है पिस्टल, तिमलनाडू की यूनिवर्सिटी से किया एमफिल, BJP की मालती राय के पास 4 Cr. की संपत्ति

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
BHOPAL: कांग्रेस की विभा पटेल के पास है पिस्टल, तिमलनाडू की यूनिवर्सिटी से किया एमफिल, BJP की मालती राय के पास 4 Cr. की संपत्ति

BHOPAL. शुक्रवार को बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के महापौर (Mayor) प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया। बीजेपी की मालती राय (Malti Rai) के साथ जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी और पूर्व महापौर आलोक शर्मा पर्चा भरने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। वहीं विभा पटेल (Vibha Patel) के साथ जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा (Kailash Mishra) , पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और विधायक आरिफ मसूद थे। इससे पहले मालती राय के समर्थन में बीजेपी ने पीरगेट पर बड़ी सभा का आयोजन किया। जिसमें सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। वहीं पर्चा भरने जाते वक्त पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने विभा पटेल से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के बंगले पर मुलाकात की थी। दोनों ही प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भर दिया है। जिसमें संपत्ति, शिक्षा, कर्ज समेत तमाम जानकारिया दी है।



विभा पटेल के पास 5 करोड़ की संपत्ति, 1 करोड़ का कर्ज



विभा पटेल के पास वर्तमान बाजार मूल्य के अनुसार 5 करोड़ की संपत्ति हैं और उन पर बैंकों का 1 करोड़ रुपए का कर्ज है। वहीं उनके पति भुवनेश पटेल के पास कुल 7.5 करोड़ की संपत्ति हैं, और कर्ज 13 लाख रुपए है। विभा पटेल के पास 65 लाख के सोने के जेवर, 5 किलो चांदी, और 5 लाख की डायमंड ज्वैलरी है। विभा पटेल के पास लाइसेंसी पिस्टल भी है। जबकि उनके पति भुवनेश के पास रिवॉल्वर है। नगद केवल 75 हजार रुपए और भुवनेश के पास 56 हजार रुपए है। शपथ पत्र के मुताबिक विभा पटेल के नाम पर कोई वाहन रजिस्टर्ड नहीं हैं, उनके पति के पास टाटा नेक्सॉन गाड़ी है। विभा के पास 35 लाख रुपए एफडी के तौर पर जमा हैं।



विभा पटेल ने बरकतउल्ला विवि से एमए और तमिलनाडू की यूनिवर्सिटी से एमफिल किया है। वहीं उनके खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं। सभी न्यायालीन में विचाराधीन हैं। वहीं ब्यौरे के अनुसार बीजेपी प्रत्याशी मालती राय के पास करीब 4 करोड़ की संपत्ति है। उन पर किसी तरह का कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है। जबकि पति एमएल राय के नाम एक करोड़ 32 लाख रुपये की संपत्ति होना बताया है। उनके पास खेती योग्य जमीन है जिसकी कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये के आसपास है, जबकि उनका 60 लाख रुपये कीमत का एक डेढ़ हजार स्क्वायर फीट का मकान भी है। उनके पास 390 ग्राम सोने के जेवरात हैं, जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। जबकि पति के पास 80 ग्राम सोना होना बताया है। उसकी कीमत चार लाख 16 हजार 800 रुपये बताई है। उनके पास घूमने के लिए स्कूटी है। उन्होंने म्युचुअल फंड एवं जीवन बीमा पालिसी में निवेश किया है। 



बैंक खातों की दी जानकारी



मालती राय ने संपत्ति के ब्यौरे के साथ ही बैंक खातों की जानकारी भी दी है। मालती ने एसआइआइ में तीन, बीसीसी में दो और सहारा क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी में कुल चार लाख 80 हजार 59 रुपये की एफडी करवा रखी है, जबकि पति एमएल राय की कुल 15 एफडी है। जिसकी कीमत 40 लाख 46 हजार 239 रुपये है। नगद और बैंक की बात करें तो मालती के पास कम रुपये हैं। उनके पस सिर्फ 25 हजार रुपये नकद हैं, जबकि पति के पास 45 हजार रुपये हैं। तीन बैकों में मालती के पास तीन लाख 43 हजार 831 रुपये जमा हैं, जबकि पति के तीन बैंक में चार खाते हैं। इनमें एक लाख 2166 रुपये जमा हैं।


BJP Malti Rai कमलनाथ महापौर कांग्रेस मालती राय mayor विभा पटेल Bhopal Vibha Patel CONGRESS बीजेपी Kamal Nath कैलाश मिश्रा भोपाल Kailash Mishra