MP में शूटिंग: इंदौर में विक्की-सारा की लुकाछिपी-2, पति से मिलने चली आईं कैट

author-image
एडिट
New Update
MP में शूटिंग: इंदौर में विक्की-सारा की लुकाछिपी-2, पति से मिलने चली आईं कैट

विक्की कौशल और सारा अली खान इन दिनों इंदौर में अपनी फिल्म लुका छुपी-2 की शूटिंग कर रहे हैं। शादी के कुछ दिन बाद ही वे इंदौर आ गए थे। शादी के 1 महीने बाद अब कटरीना भी उनसे मिलने इंदौर आ गईं। उन्होंने होटल में फिल्म प्रोडक्शन हाउस और क्रू मेंबर्स को पार्टी दी। होटल पार्क में हुए इस सेलिब्रेशन में केक कटिंग के साथ डांस भी हुआ।




कटरीना शुक्रवार रात इंदौर आईं।

Caption




शूटिंग के लिए खुलवाई गईं दुकाने: इंदौर में रविवार को दुकानें बंद होती हैं पर शूटिंग के लिए दुकानें खुलवाई गईं। यहां एक गली में विक्की कौशल (कपिल) बैंक से पैसे निकालने जाते हैं। दूसरा शॉट खजूरी बाजार के पीछे कुंअर मंडला में लिया गया। लुकाछिपी-2 के दो शॉट्स राजबाड़ा पर फिल्माए गए। यहां काफी भीड़ के कारण स्थानीय पुलिस को भी व्यवस्था करना पड़ी। सोमवार को शूटिंग बड़ा रावला में चली।




इंदौर में शूटिंग करते हुए सारा अली खान

Caption




कैट-विक्की की अपकमिंग फिल्म: विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वह सैम बहादुर, द इमॉर्टल अश्वत्थामा, तख्त, गोविंदा मेरा नाम और द ग्रेट इंडियन फैमिली के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। वहीं कैटरीना, सलमान खान के साथ टाइगर 3 में दिखाई देंगी। इसके अलावा फोन भूत, जी ले जरा और मैरी क्रिसमस में भी कैटरीना नजर आने वाली हैं।


shooting luka chipi 2 katrina meet vicky vicky kaushal sara ali khan Indore