इंदौर: शूटिंग से फ्री होकर विक्की ने बल्लेबाजी में आजमाया हाथ, लगाए चौके-छक्के

author-image
एडिट
New Update
इंदौर: शूटिंग से फ्री होकर विक्की ने बल्लेबाजी में आजमाया हाथ, लगाए चौके-छक्के

इंदौर में फिल्म लुकाछुपी-2 की शूटिंग कर रहे एक्टर विक्की कौशल फुर्सत के पलों में क्रिकेट खेलते नजर आए। मंगलवार को नसिया इलाके में शूटिंग हुई। यहां क्रिश्चियन कॉलेज में कुटुम्ब न्यायालय बनाकर शॉट फिल्माए गए। शूटिंग के बाद फ्री टाइम में एक्टर ने प्रोडक्शन टीम के साथ छावनी इलाके में क्रिकेट खेला



टीम के साथ क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरे विक्की: विक्की कौशल ने शूटिंग से फ्री होकर जमकर चौके-छक्के लगाए। काफी देर तक वह मैदान पर डटे रहे। आपको बता दें कि लुकाछुपी-2 में विक्की के अपोजिट सारा अली खान हैं। विक्की और सारा को फिल्म में मिडिल क्लास फैमिली का बताया गया है। विक्की योगा टीचर और सारा टीचर की भूमिका में हैं। दोनों फिल्म में अपना खुद का घर खरीदने की कवायद करते नजर आएंगे। फिल्म के कुछ शॉट्स उज्जैन में भी फिल्माए गए हैं।



कटरीना लौटीं मुंबई लौटीं: विक्की की वाइफ कटरीना कैफ भी उनके साथ कुछ वक्त गुजारने इंदौर आई थीं। वह इसी मंडे मुंबई लौटी हैं। कटरीना 7 जनवरी की रात इंदौर आई थीं। दोनों ने इंदौर के होटल पार्क में शादी के बाद अपनी पहली लोहड़ी सेलिब्रेट की। फर्स्ट मंथ वेडिंग सेलिब्रेशन भी यहीं किया। बी-टाउन के फेमस कपल विक्की और कटरीना ने पिछले साल 9 दिसंबर को शादी की थी।


Production Team Cantonment Ground इंदौर playing cricket विक्की कौशल लुकाछुपी-2 vicky kaushal शूटिंग actor cricket lukachipi 2 sara ali khan क्रिकेट मैच