खरगोन के प्राचीन मंदिर में विराजित हनुमान जी की मूर्ति ने झपकाईं पलकें, कैमरे में कैद हुआ चमत्कार; पूजा-पाठ को उमड़े श्रद्धालु 

author-image
Fareed Shekh
एडिट
New Update
खरगोन के प्राचीन मंदिर में विराजित हनुमान जी की मूर्ति ने झपकाईं पलकें, कैमरे में कैद हुआ चमत्कार; पूजा-पाठ को उमड़े श्रद्धालु 

KHARGONE. खरगोन में बडवाह के पास ओखला गांव है। यहां प्राचीन ऐतिहासिक हनुमान मंदिर ओखलेश्वर धाम है। मंदिर में रोहणी नक्षत्र में चोला श्रृंगार के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमान की मूर्ति की पलक झपकने का चमत्कार देखा। भले ही लोग अंधविश्वास कहे लेकिन भगवान हनुमान की मूर्ति के पलक झपकने की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है। इस दृश्य को श्रद्धालु और पुजारी चमत्कार मान रहे हैं। 



भगवान का होता है चोला-श्रृंगार 



खरगोन में बड़वाह के ओखला गांव में बने प्राचीन और ऐतिहासिक ओखलेश्वर धाम हनुमान मंदिर में हर महीने रोहणी नक्षत्र में 27 वें दिन भगवान का चोला श्रृंगार होता है। 1 साल में हनुमान जयंती समेत कुल 13 बार चोला श्रृंगार किया जाता है। श्रृंगार के दौरान हजारों श्रदालुओं की भीड उमड़ती है। 17 सितंबर (शनिवार) की देर शाम भगवान हनुमान की मूर्ति ने पलकें झपकाईं, जिस चमत्कार ने श्रदालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है। मंदिर के पुजारी समेत मौजूद श्रद्धालु भगवान का चमत्कार मान रहे है। आस्था और अंधविश्वास के बीच कई श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमान की मूर्ति की पलकें झपकाने का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया है। 



मंदिर में होते रहते हैं चमत्कार



श्रद्धालुओं का कहना है कि ओखलेश्वर धाम में हनुमान जी के मंदिर में कई चमत्कार होते रहे है। मंदिर में भगवान हनुमान का पलकें झपकाने का चमत्कार मोबाइल में कैद हो गया है। मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन मात्र से हर मनोकामना पूरी हो जाती है। पुजारी समेत मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने इसे बजरंग बली का चमत्कार बताया है। बता दें हनुमान मंदिर में चोला श्रृंगार के दिन हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब यहां उमडता है। चोली श्रृंगार के दिन भंडारे का भी आयोजन होता है। इसमे हजारों की संख्या में श्रृद्धालु शामिल होते हैं और भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं।


वीडियो कैमरे में कैद हनुमान जी ने झपकाईं पलकें खरगोन के ओखलेश्वर धाम में भक्तों का तांता हनुमान जी की मूर्ति ने झपकाई पलकें Hanuman ji blinked the eyelids caught in the video camera the influx of devotees in Khargone Okhleshwar Dham The idol of Hanuman ji blinked