सड़क पर व्यक्ति को घसीटते, पीटते हुए इंदौर पुलिस का वीडियो वायरल

author-image
एडिट
New Update
सड़क पर व्यक्ति को घसीटते, पीटते हुए इंदौर पुलिस का वीडियो वायरल

इंदौर. यहां पर एक बार फिर वर्दी पर दाग लगा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, पूरी घटना हीरानगर थाना क्षेत्र के चन्द्रगुप्त चौराहे की है। यहां 12 मार्च को पुलिस ने बीच सड़क एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिसकर्मियों ने ना केवल उसके सारे कपड़े उतार दिए, बल्कि घसीटकर उसे सड़क किनारे ले गए और फिर लात-घूंसों से पीटने लगे।



पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए: घटना का वीडियो 13 मार्च को वायरल हुआ। वीडियो की पुष्टि होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने हीरानगर थाने के तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जब पुलिसकर्मी युवक को पीट रहे थे, उसी वक्त राहगीरों ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो MR-10 के चंद्रगुप्त चौराहे का है। 



हीरानगर थाने का मामला: यहां एक शराबी के हंगामा मचाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद हीरानगर थाने के सिपाही रणवीर सिंह राणा, राजू लाल और चेतन सिसौदिया मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने जब शराबी को हटाने की कोशिश की तो वो उन्हीं से उलझ पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे पीट दिया। 


सोशल मीडिया सस्पेंड Social Media इंदौर वीडियो police hiranagar police station पुलिस हीरानगर थाना पुलिस कमिश्नर Indore video Police Commissioner Suspended