उज्जैन में बीजेपी नगर महिला मोर्चा की महामंत्री नेहा चौरसिया का सिगरेट पीते हुए वीडियो वायरल, देना पड़ा इस्तीफा

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
उज्जैन में बीजेपी नगर महिला मोर्चा की महामंत्री नेहा चौरसिया का सिगरेट पीते हुए वीडियो वायरल, देना पड़ा इस्तीफा

नासिर बेलिम रंगरेज, UJJAIN. उज्जैन में बीजेपी नगर महिला मोर्चा की महामंत्री नेहा चौरसिया का सिगरेट पीते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। वीडियो में नेहा चौरसिया सिगरेट पीती हुई दिखाई दे रही हैं। नीचे कांच के गिलास में पीला तरल पदार्थ दिखाई दे रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि ये कोई नशीला तरल पदार्थ हो सकता है।



वायरल वीडियो में क्या है ?



वायरल वीडियो में नेहा चौरसिया किसी युवक के साथ बैठी हुई हैं और फोन पर बात कर रही हैं। इसके बाद वो युवक उन्हें सिगरेट देता है। एक-दो कश लेने के बाद नेहा सिगरेट को वापस उस युवक को दे देती हैं। नीचे कांच के गिलास में कुछ पीला तरल पदार्थ रखा हुआ है। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।



नेहा चौरसिया को देना पड़ा इस्तीफा



नेहा के वायरल वीडियो की जानकारी जैसे ही बीजेपी नगर अध्यक्ष को लगी तो उन्होंने नेहा से इस्तीफा मांग लिया और उन्हें पद से मुक्त कर दिया। आपको बता दें कि इससे पहले उज्जैन में संगठन का दायित्व संभालने वाले प्रदीप जोशी का एक अश्लील वीडियो सामने आया था। उसके बाद उन्हें पार्टी के दायित्व से मुक्त कर दिया गया था।


उज्जैन की खबरें नेहा चौरसिया ने दिया इस्तीफा नेहा का सिगरेट पीते वीडियो वायरल नेहा चौरसिया वायरल वीडियो उज्जैन Ujjain News Neha Chaurasia resigns neha smoking a cigarette Neha Chaurasia video viral ujjain
Advertisment