इंदौर के पब में युवती को घूरने की बात पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, वीडियो वायरल लेकिन थाने में किसी ने नहीं की शिकायत

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
इंदौर के पब में युवती को घूरने की बात पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, वीडियो वायरल लेकिन थाने में किसी ने नहीं की शिकायत

योगेश राठौर, INDORE. पब में छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। पहले पब के अंदर जमकर लात-घूंसे चले। बाद में सड़क पर भी दोनों पक्ष लड़ते रहे। सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल हुआ। लसूड़िया इलाके में सत्य साईं चौराहे के पास स्काई अर्थ बिल्डिंग में बने पब में रविवार रात विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि पब में युवती के साथ छेड़छाड़ हुई थी। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। कुछ ही देर बाद दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चलने लगे।




— TheSootr (@TheSootr) August 29, 2022



पब के बाउंसरों ने किया बीच-बचाव



पब के बाउंसरों ने बीच-बचाव करके दोनों पक्षों को बाहर कर दिया। इसके बाद सड़क पर दोनों पक्ष देर रात तक हंगामा करते रहे। दोनों पक्षों में वहां पर भी जमकर मारपीट हुई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। काफी देर तक चले विवाद के बाद भी लसूड़िया पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तब पुलिस पब पर पहुंची लेकिन तब तक दोनों पक्ष वहां से जा चुके थे।



किसी ने पुलिस से नहीं की शिकायत



लसूड़िया थाने के टीआई संतोष दूधी ने बताया कि पब में विवाद की बात पता चली है। अभी किसी पक्ष ने मामले को लेकर पुलिस से शिकायत नहीं की है। सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है जिसमें युवक और युवती नशे में धुत है। एक तो सड़क पर पड़ा हुआ है। इंदौर में ये रोज का और खासकर शनिवार-रविवार की रात का नजारा आम बात हो गई है। वहीं पुलिस और आबकारी विभाग कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति ही करते नजर आते हैं।


Indore News MP News मध्यप्रदेश की खबरें युवती के साथ छेड़छाड़ के बाद मारपीट इंदौर की खबरें इंदौर का वीडियो का वीडियो वायरल इंदौर के पब में मारपीट का वीडियो वायरल assault after molesting girl indore pub viral video Video of assault in Indore pub goes viral