GWALIOR.शहर के पॉश इलाकों में शोहदों द्वारा की जाने वाली गुंडागर्दी और मारपीट की घटनाओं से जहाँ युवक और युवतियां परेशान हैं वही व्यापारी भी दहशत में है। सीटीई सेंटर इलाका शहर का सबसे पॉश इलाका माना जाता है साथ ही सभी प्रशासनिक अफसरों के बंगलों से लेकर कलेक्ट्रेट ,एसपी ऑफिस ,हाईकोर्ट और जीवाजी विवि भी इसी क्षेत्र में लिहाजा यहाँ बड़ी संख्या में देश भर से आये स्टूडेंट और नौकरपेशा लोग रहते और विचरण करते है लेकिन इतने अति सुरक्षित इलाके में भी लोगों को सरे राह पीटना और दुकानदारों को धमकाने की घटनाये भी आम है इससे लोग बहुत परेशान है। ऐसी ही एक घटना का वीडियो यहां आज वायरल हो रहा है जिसमें बदमाश एक नामी रेस्त्रां के सामने दो युवको की जमकर पिटाई करते हुए नज़र आ रहे हैं।
दो पक्षों में हो रही है मारपीट
यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर में व्हाइट हाउस के पास मारपीट का एक मामला सामने आया है जिसमें मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। यह ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में व्हाइट हाउस के पास बने फूड प्लाजा के सामने का बताया जा रहा है। इसमें दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होती दिख रही है। मारपीट की यह पूरी वारदात यहां फूड प्लाजा के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।
वायरल हो रहा है वीडियो
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शहर में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि बाइक से आए दो युवकों द्वारा फूड प्लाजा पर खड़े दो अन्य युवकों के साथ जमकर मारपीट की जा रही है। इसके बाद रेस्त्रां के बाहर बैठकर खा रहे अन्य युवक - युवतियां भी भयभीत होकर इधर-उधर भागते हुए दिख रहे हैं। मारपीट का यह वीडियो यूनिवर्सिटी थाना पुलिस के पास भी पहुंचा है इस आधार पर पुलिस द्वारा वायरल वीडियो की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है एडिशनल एसपी का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और मारपीट की इस घटना से जुड़ा कोई भी पक्ष अभी पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर नहीं पहुंचा है लेकिन वायरल वीडियो में जो चेहरे नजर आ रहे हैं उनकी पहचान कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।