रिश्वत का वीडियो पहुंचा CM ऑफिस तक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी और नमूना सहायक निलंबित

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
रिश्वत का वीडियो पहुंचा CM ऑफिस तक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी और नमूना सहायक निलंबित

इंदौर. मसाला व्यापारी से रिश्वत लेने वाले खाद्य सुरक्षा अधिकारी और नमूना सहायक को प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। दोनों का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था और यह वीडियो सीएम ऑफिस तक पहुंचा था। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और दोनों को निलंबित कर दिया।



जिला प्रशासन ने निलंबित किया : जानकारी के मुताबिक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के कार्यालय में पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सोलंकी और नमूना सहायक सुधाकर बनसिंगे का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने दोनों को निलंबित कर दिया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी से परेशान एक मसाला व्यापारी ने रिश्वत दी और चुपचाप इसका वीडियो भी बना लिया। बाद में मुख्यमंत्री कार्यालय तक इसकी शिकायत कर दी। दरअसल, मसाला व्यवसायी से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए इंटरनेट मीडिया पर तीन वीडियो क्लिप प्रसारित हो गए थे। इन वीडियो क्लिप में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सोलंकी और नमूना सहायक बनसिंगे द्वारा वाहन पर मसाला बेचने के लिए कोई कार्रवाई न करने का आश्वासन दिया। इसके बदले रिश्वत ली गई।



वीडियो से हुआ खुलासा : एक वीडियो में व्यापारी द्वारा दी गई रिश्वत बनसिंगे अपने बैग में रखते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान बनसिंगे ने व्यापारी को आश्वासन दिया कि वह उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने देगा। बनसिंगे ने यहां तक कहा कि अगर कोई खाद्य अधिकारी आता है, तो मुझे फोन करना। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता व्यापारी दो वाहनों पर अलग-अलग इलाकों में मसाला बेचता है। एक वीडियो में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सोलंकी और उसकी बातचीत हो रही है। कहा जा रहा है कि रिश्वत का यह वीडियो पहले मंदसौर में सामने आया, इसके बाद इंदौर तक पहुंचा। करीब एक सप्ताह पुराना वीडियो बताया जा रहा है।


food safety officer Madhya Pradesh इंदौर सीएम ऑफिस वीडियो वायरल CM Office video viral रिश्वत शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश खाद्य सुरक्षा अधिकारी Bribery Indore SHIVRAJ SINGH CHOUHAN