किसान खाद को परेशान ,अफसर चौथ वसूली में लगे,एक डीलर ने सीसीटीवी में रिकॉर्ड कर वीडियो किया वायरल

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
किसान खाद को परेशान ,अफसर चौथ वसूली में लगे,एक डीलर ने सीसीटीवी में रिकॉर्ड कर वीडियो किया वायरल

BHIND सुनील शर्मा. एक तरफ पूरे अंचल के किसान खाद की किल्लत से परेशान है ऐसे में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए तैनात अफसर खाद डीलरों से छठ बसूलो देने के लिए दबाव बना रहे हैं। एक परेशान डीलर ने एक अफसर का ऐसा ही पैसे मांगते हुए सीसीटीवी का वीडियो वायरल कर तहलका मचा दिया। डीलर का कहना है कि अभी तक वह अधिकारी उससे जबरन चालीस हजार की घूस ले चुका लेकिन उनका पेट ही नहीं भरता और वे लगातार मांग बढ़ाते रहते हैं। वायरल वीडियो को लेकर कलेक्टर ने जांच करवा कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। 



भिंड में है खाद की किल्लत 



भिंड जिले में चल रहे खाद संकट से किसान बेतहाशा परेशान है कई दिनों तक लाइन में लगकर खाद प्राप्त कर पा रहा है।  इसकी खबर "द सूत्र " ने उच्च दिनों पहले ही प्रमुखता से  दिखाई थी लेकिन खाद की समस्या सुलझाने के लिए जिम्मेदार अफसर इस काम को छोड़कर मौके का फायदा उठाते हुए  रिश्वत समेटने में लगे हैं। खाद विक्रेता सरकारी अधिकारी की रिश्वतखोरी से तंग आकर खाद बेचने से तौबा करते नजर आ रहे हैं। सरकारी अधिकारी एसडीओ कृषि की रिश्वतखोरी का एक खाद दुकानदार ने सीसीटीवी वीडियो रिकॉर्ड सोशल मीडिया पर वायरल किया है। 



ये है मामला 



असल में  चंबल के भिंड जिले का इलाका पीला सोना (सरसों) पैदा करने विख्यात है, ऐसे में सरसों की बुवाई नजदीक आने के चलते सरसों में डीएपी और यूरिया खाद की बुवाई के लिए आवश्यकता होती है, जिसके चलते डीएपी और यूरिया की कमी  बनी हुई है। जिला प्रशासन शासकीय संस्थानों और निजी दुकानों पर खाद बिक्री के लिए प्रशासन और कृषि अधिकारियों को मॉनिटरिंग के लिए तैनात किया है, जिससे किसानों को खाद बिना परेशानी के उपलब्ध हो सके।  भिंड जिले के मेहगांव इलाके में भी खाद वितरण का जिम्मा कृषि अधिकारी एसडीओ अभिमन्यु पांडे को दिया गया है,आरोप है कि अभिमन्यु पांडे ने इस जिम्मेदारी को प्राइवेट डीलरों से पैसा कमाने का जरिया बना लिया है।  डीलरों का आरोप है कि वह दुकानों पर जाते हैं, कभी सैंपल भरने के नाम पर तो कभी दुकान सील करने के नाम पर पैसे की उगाही कर रहे है।  कृषि अधिकारी की रोज -रोज की चौथ वसूली से  गोरमी कस्बे के एक खाद बीज संचालक मुकेश जैन ने पांडे के पैसे लेने का वीडियो सीसीटीवी  में रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। 



डीलर बोला ,चालीस हजार दे चुके हैं 



 मुकेश जैन का कहना है कि कृषि अधिकारी का जब भी गोरमी का दौरा होता है तब तब 2-3-हजार कभी पांच हजार रुपये दुकान शील्ड करने के नाम पर ऐंठ ले जाते हैं। उसका यह भी आरोप है कि कि अभी तक कृषि अधिकारी एसडीओ अभिमन्यु पांडे उनसे धीरे-धीरे चालीस हजार से अधिक रुपये ले जा चुके हैं। अब तो उनकी डिमांड प्रत्येक खाद की गाड़ी आने पर बढ़ती जा रही है।  मुकेश जैन का कहना है कि यह उन्हीं के साथ नहीं है ज्यादातर दुकानदारों से वह अवैध वसूली कर रहे हैं, ऐसे में उन्होंने खाद मंगाना ही बंद कर दिया है, क्योंकि जितना  मुनाफ़ा नहीं है उससे ज्यादा अधिकारियों को रिश्वत में देना पड़ रहा है, 



डीलर क्यों नहीं मांगा रहे खाद 



डीलरों का कहना है कि खाद-दवा दुकानदार किसी भी चीज का निर्माण नहीं करता है, सारी चीजें कंपनियों की पैकिंग आती हैं, फिर भी उनके सैंपल जानबूझकर फ़ैल करा दिए जाते हैं।  फिर उन्ही सेंपलों को पास कराने के लिए लाखों रुपए की रिश्वत का खेल होता है। खाद विक्रेता को डर यह रहता है कि खाद बिक्री का यही एक महीने का सीजन है, और वह बैंक से लाखों रुपए कर्जा उठाकर खाद गोदामों में भरा है, अगर वह सील हो गया तो बड़े नुकसान में चला जाएगा, ऐसे रिश्वतखोर अधिकारियों के चलते मेहगांव इलाके के ज्यादातर दुकानदारों ने अब खाद मंगाना ही बंद कर दिया  जिसके चलते खाद संकट आगे और भी गहराने के आसार है क्योंकि आपूर्ति कम हो जायेगी। 



कलेक्टर ने कहा - जांच करेंगे 



भिंड के कलेक्टर सतीश कुमार इस ने कहा कि यह वीडियो संज्ञान में आया है। हम इसकी जांच कराएंगे और अगर जांच में यह घटनाक्रम साई पाया जाता है तो संलिप्त अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेंगे। 





Attachments area


Bhind manure shortage Bhind bribery viral video Bhind bribery CCTV footage Manure dealer giving viral bribe Video Bhind bribery video भिंड खाद की किल्लत भिंड रिश्वत का वायरल वीडियो रिश्वत का सीसीटीवी फुटेज खाद डीलर ने वायरल किया रिश्वत देते वीडियो भिंड रिश्वत का वीडियो