ग्वालियर.कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गईं और उप चुनाव में हार चुकीं पूर्व मंत्री इमरती देवी अपने विवादों के कारण गाहे बगाहे चर्चा में बनीं ही रहती है । अब उनका एक वीडियो आया है जिसमें वे डबरा के कांग्रेस विधायक सुरेश राजे से बहस क़रतीं हुईं दिख रहीं है इस बहस में दोनो एक दूसरे पर पार्षद खरीदने बेचने की बात कह रही है। वहां खड़े पुलिस और प्रशासन के लोग चुप खड़े हैं जबकि दोनो के समर्थक बीच बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं।
ये हुआ विवाद
बताया गया है कि विधायक सहराना नामक गाँव में कोई विकास कार्य कराना चाहते थे । वे इसके शिलान्यास के लिए वहां पहुंचे यहां ग्रामीण भी मौजूद थे लेकिन वहां पहुंचकर इमरती ने बहस करना शुरू कर दिया। उन्होंने जब राजे से कहाकि उन्होंने दस पार्षद नरोत्तम को बेचे तो राजे उखड़ पड़े और फिर दोनो में जमकर मुंहवाद और आरोप प्रत्यारोप हुए । गौरतलब है कि इमरती देवी 2018 में कांग्रेस के टिकट पर डबरा सीट से विधायक चुनी गईं थीं और कमलनाथ सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री भी थी लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जब वे बीजेपी में गईं तो विधायक से इस्तीफा देना पड़ा। बाद में हुए उप चुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे से हार गईं । हालांकि हार के बावजूद सिंधिया ने उन्हें मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम का अध्यक्ष बनवाकर केबिनेट मंत्री का दर्जा दिलवा दिया लेकिन वे मंत्री पद के जलबे से मुक्त नही हो पा रहीं जिसके चलते उनके विवाद होते रहते हैं और मीडिया में सुर्खी भी बनते है । ताज़ा वीडियो यह हो रहा है।
विधायक बोले,समरसता बिगाड़ रहीं है इमरती
डबरा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सुरेश राजे ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक बयान जारी करके कहा कि पूर्व विधायक इमरती देवी हार के बाद सामाजिक समरसता ख़राब करने की कोशिश में लगीं है और लगातार ऐसे बयान दे रहीं है जिससे वे विवादों में रहे। सहराई में भी उन्होंने ऐसा ही किया। मैं उन लोगों के साथ बैठकर बातचीत कर आपसी दूरियां खत्म कराने गया था लेकिन वहां पहुंचकर उन्होंने जो कहा सबको पता है। वे सदैव खरीदने - बेचने की बात करतीं हैं क्योंकि वे इसी रास्ते से बीजेपी में पहुँची है।