/sootr/media/post_banners/8f50e6d6efe777ca545ae0e2c3bed24be3bb1b8b526a8c67b5f5c7ea5fba8f03.jpeg)
GWALIOR News. शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वे सडको पर बेखौफ होकर लोगो को पीट रहे है और हथियार चमका रहे है । ताज़ा वीडियो वायरल हुआ है जिसमे आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश भीड़ भारी सडक पर खड़े होकर एक घर पर अंधाधुंध और बेखौफ फायरिंग कर रहे है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि हथियारों से लैस बदमाश दुपहिया वाहनों से एक घर के दरवाजे पर पहुंचते है और पहुँचते ही टारगेट करके एक घर की तरफ पिस्टल और कट्टो का मुंह खोलकर फायरिंग करते हैं । इस बीच ट्रैफिक भी निकल रहा है लेकिन बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वे उनसे प्रभावित हुए बगैर हवाई फायरिंग करते रहते है।
सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल
यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और लोगो ने उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पुलिस का कहना है कि यह वीडियो माधोगंज थाना क्षेत्र में स्थित पीतमपुरा कॉलोनी के है । यह बदमाश मिनरल वाटर प्लांट चलाने वाले एक कारोबारी के घर पर फायरिंग कर रहे है। पुलिस का दावा है कि कुछ आरोपियो की शिनाख्त हो गई है । उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं ।