मनोज भार्गव, SHIVPURI. वैसे तो नागपंचमी पर सांप को दूध पिलाने की रिवाज वर्षो पुरानी है लेकिन वन्यजीव विशेषज्ञों के विरोध के चलते यह परम्परा बंद सी हो गयी है। उनका दावा है कि सर्प दूध पी ही नहीं सकता और नाग पंचमी पर उसकी नाक में दूध भर जाने से हर वर्ष सैकड़ों सर्प बेमौत मर जाते थे लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इसमें एक सर्प पानी की धार से पानी को पीते हुए दिख रहा है।
ग्रामीणों ने इसलिए पिलाया प्यासे सांप को पानी
यह वीडियो शिवपुरी जिले के ग्राम ढिंगवास का है। शिवपुरी जिले के नरवर में आज अनोखा वीडियो वायरल हुआ, जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया। बताया गया है कि शिवपुरी जिले के नरवर के ग्राम ढिंगवास में एक सांप कहीं से रेंगता-रेंगता ग्राम की तरफ आ गया, जैसे ही गांव के लोगों कि नजर सांप पर पड़ी तो, वो हक्के -बक्के रह गए, सांप कुछ अजीब हरकत कर रहा था, जो ग्रामीणों के हाथों में जो जग था, उसे सांप बार बार देख रहा था, ग्रामीण समझ गए कि सांप को प्यास लग रहीं और ग्रामीणों ने सांप को पानी पिलाना शुरू कर दिया।सांप गट-गट करकर पानी पी गया.पानी पिटे सांप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज गति से वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों की उमड़ पडी भीड़
इस घटनाक्रम की खबर तत्काल गाँव और आसपास के क्षेत्रों में फ़ैल गयी और तत्काल सैकड़ों लोग इस नज़ारे को देखने के लिए घटनस्थल के आसपास इकट्ठे हो गए। उन्होइ में से किसी ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।