द कश्मीर फाइल्स देखते वक्त रोती रही आर्टिस्ट, घर आकर अपने खून से बना दिया पोस्टर

author-image
एडिट
New Update
द कश्मीर फाइल्स देखते वक्त रोती रही आर्टिस्ट, घर आकर अपने खून से बना दिया पोस्टर

अविनाश नामदेव, विदिशा. द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) लोगों के दिलों-दिमाग पर किस कदर असर कर रही है, इसकी बानगी विदिशा (vidisha) में देखने मिली है, जहां एक आर्टिस्ट मंजू सोनी (manju soni) ने फिल्म देखने के बाद अपने खून से उसका पोस्टर कैनवास पर तैयार कर दिया। मंजू सोनी का कहना है वे फिल्म देखते वक्त थिएटर में पूरे वक्त रोती रहीं थीं।





थिएटर में रोती रहीं मंजू: विदिशा की आर्टिस्ट मंजू सोनी अमूमन फिल्में नहीं देखतीं, लेकिन उनकी बेटी ने उनसे कहा कि उन्हें ये फिल्म देखनी चाहिए। मंजू ने बताया कि फिल्म देखते वक्त वे पूरे समय रोती रहीं। फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ खून खराबा देखकर उनके दिल और दिमाग के तार खिंच गए। उन्होंने कश्मीरी पंडितों का सच सामने लाने के लिए फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (vivek agnihotri) को धन्यवाद दिया।





अपने खून से बनाया फिल्म का पोस्टर: फिल्म देखने के बाद मंजू सोनी जब घर लौटीं तो वे कुछ नया करने का सोचने लगीं। इसके बाद मंजू ने अपना खून निकलवाया और द कश्मीर फाइल्स के पोस्टर को कैनवास पर उतार दिया। मंजू सोनी के चित्रकारी को खूब सराहना मिल रही है।







आर्टिस्ट मंजू सोनी के पोस्टर को मिल रही सराहना।



आर्टिस्ट मंजू सोनी के पोस्टर को मिल रही सराहना।







ये भी पढ़ें... जब मैं 7 साल का था, तब यही मतलब था: भोपालियों को होमोसेक्सुअल बताने पर विवेक



 



MP Vidisha विदिशा The Kashmir Files द कश्मीर फाइल्स Vivek Agnihotri artist manju soni poster with her blood film poster blood आर्टिस्ट मंजू सोनी