VIDISHA. विदिशा में लटेरी के इस्लामनगर का स्टॉप डैम भारी बारिश की वजह से टूट गया। डैम के पानी से 6 गांव की फसलें बर्बाद हो गईं। खेतों में रखे पाइप बह गए। राहत की बात रही कि किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया। स्टॉप डैम 2 साल पहले ही बनाया गया था।
विदिशा में 24 घंटे में 140.2 मिलीमीटर बारिश
विदिशा में पिछले 24 घंटे में 140.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। लटेरी में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। तालाब और डैम भर चुके हैं। कई इलाके और गांव पानी की चपेट में आ गए हैं। इस्लाम नगर का 2 साल पहले बना डैम टूट गया। डैम के पानी से 6-7 गांव की फसलें बर्बाद हो गईं। ग्रामीणों के खेतों में रखा हुआ सामान और पाइप बह गए। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और उनके खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था की। राहत की बात रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
'ज्यादा पानी भरने से टूटा स्टॉप डैम'
जनपद लटेरी सीईओ अजय वर्मा ने बताया कि बांध वन विभाग का था। भारी बारिश में अत्याधिक मात्रा में पानी भरने की वजह से टूट गया। बांध के पानी से खेतों की फसलें और सामान बह गया। पानी कम होने के बाद ही स्थिति का पता चल पाएगा कि कितना नुकसान हुआ है।