Vidisha:मृतक का 3 ठेकेदारों से था विवाद, मर्डर के लिए 25K एडवांस दिए- पुलिस

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
Vidisha:मृतक का 3 ठेकेदारों से था विवाद, मर्डर के लिए 25K एडवांस दिए- पुलिस

अविनाश नामदेव, Vidisha. यहां पीडब्ल्यूडी ऑफिस (PWD Office) में हुई हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। 2 जून की शाम पीडब्ल्यूडी कार्यालय में आरटीआई एक्टिविस्ट (RTI Activist Murder) और पूर्व ठेकेदार रंजीत सोनी की हत्या हो गई थी। एसपी मोनिका शुक्ला ने 3 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए हत्याकांड का खुलासा किया।



आरोपियों ने पैसे और हथियार दोनों मुहैया कराए



एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि हत्या (Murder) के पीछे पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार जसवंत रघुवंशी, नरेश शर्मा और यश कुमार चौबे शामिल हैं। इन तीनों ने ही अपने एक अन्य साथी शैलेंद्र पटेल के साथ हत्या कराने के लिए अंकित यादव उर्फ टुन्डा को सुपारी दी थी। पेशगी (Advance) के रूप में 25 हजार रुपए भी दिए गए थे। जसवंत रघुवंशी ने अंकित को माऊजर भी उपलब्ध कराया गया। 




ranjeet

मृतक रंजीत सोनी।




ऐसे दिया वारदात को अंजाम



पुलिस के मुताबिक, पिछले 7 दिनों के दौरान आरोपियों ने अंकित को मृतक (रंजीत सोनी) से आमना-सामना भी कराया। उसकी शक्ल दिखाने के साथ घटना से ठीक पहले मृतक की लोकेशन अंकित को बताई। अंकित ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचकर रंजीत के पीछे से कनपटी पर गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। 



पुलिस ने पूछताछ के दौरान जसवंत रघुवंशी और उनके साथियों को गिरफ्तार किया। कड़ी पूछताछ के दौरान अंकित का नाम सामने आया। वो हत्या के बाद अपने मामा के घर सिलवानी भाग गया था। कल (2 जून) रात में ही उसे सिलवानी से गिरफ्तार किया गया। अंकित के पास से एक माऊजर और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। पुलिस में कुछ घंटों में ही आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 10 हजार इनाम देने का ऐलान किया है।



चंद रुपयों के लिए ले ली जान



एसपी मोनिका शुक्ला ने हत्या की वजह बताते हुए कहा कि जसवंत रघुवंशी, यश कुमार चौबे को मृतक रंजीत सोनी से कुछ पैसे लेने थे। चैक बाउंस होने के बाद केस कोर्ट में चल रहा था। इसके अलावा बीच में भी दोनों पार्टियों के बीच विवाद हो चुका है इसी बात को लेकर हत्या की साजिश रची गई। पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।



मर्डर की पूरी वारदात, 10 पॉइंट्स में




  • पूर्व ठेकेदार रहे रंजीत सोनी का तीनों ठेकेदारों जसवंत रघुवंशी ,यश कुमार चौबे और नरेश शर्मा से था पुराना विवाद।


  • तीनों ठेकेदारों ने अपने चौथे साथी शैलेंद्र पटेल को सुपारी किलर खोजने का काम दिया था। 

  • 25000 के एडवांस पर अंकित यादव और टुन्डा ने दिया हत्या को अंजाम।

  • हत्या में इस्तेमाल माऊजर और 3 जिंदा कारतूस पुलिस ने जब्त की। 

  • हत्या करके अंकित अपने मामा के पास से सिलवानी भागा।

  • ठेकेदार जसवंत रघुवंशी, यश  कुमार चौबे से था मृतक रंजीत का पैसों का लेनदेन।

  • यश चौबे के अन्य साथी शैलेन्द्र पटेल ने हत्यारे अंकित की कराई थी मुलाकात।

  • हत्या करने वाला अंकित सिलवानी से 2 जून की रात में ही गिरफ्तार।

  • हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने किया दस हजार इनाम देने की घोषणा।

  • हत्या कराने वाले 3 लोग और हत्या करने वाला आरोपी और हत्यारे को हायर करने वाले (कुल 5 आरोपी) आरोपी गिरफ्तार।


  • विदिशा पुलिस एसपी आईपीएस मोनिका शुक्ला पीड़ित रंजीत सोनी पीडब्ल्यूडी ऑफिस आरटीआई एक्टिविस्ट मर्डर Police SP IPS Monika Shukla Victim Ranjeet Soni PWD Office RTI Activist Murder गिरफ़्तार पुलिस police Vidisha Arrest
    Advertisment