VIDISHA: सिरोंज से ज्वेलर शॉप से 2 संदिग्ध विदेशी पकड़ाए, इंग्लिश नहीं आती, पास में इंडियन समेत कई करेंसी मिलीं, जांच जारी

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
VIDISHA: सिरोंज से ज्वेलर शॉप से 2 संदिग्ध विदेशी पकड़ाए, इंग्लिश नहीं आती, पास में इंडियन समेत कई करेंसी मिलीं, जांच जारी

VIDISHA. यहां के सिरोंज में पुलिस ने दो संदिग्ध महिला-पुरुष को हिरासत में लिया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया, दोनों ना हिंदी जानते हैं और ना ही अंग्रेजी। ट्रांसलेटर की मदद ले रहे हैं। उनकी भाषा अरबी या रशियन जैसी लग रही है। उनके पास जो दस्तावेज और पासपोर्ट मिले हैं, वे ईरान के अलबुर्ज के हैं। वे तेहरान से दिल्ली होते हुए यहां आए हैं। उनके पास से अमेरिकन, यूरो, ईरानी और भारतीय करेंसी भी मिली है। वे जिस टैक्सी से आए थे, उसके ड्राइवर का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। मामले में जांच की जा रही है।




— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 2, 2022



क्या हुआ था?



सिरोंज की एक ज्वेलरी दुकान पर लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इसमें कैश चोरी करने का भी मामला सामने आया। पकड़े गए विदेशी नागरिकों में 52 साल का पुरुष और एक महिला शामिल हैं। दोनों का भारत के लिए वीजा 26 जून को जारी हुआ था। दुकानदार का कहना है कि दोनों संदिग्धों के साथ दो और व्यक्ति भी मौजूद थे। दुकानदार ने ये भी कहा कि उनके साथ मौजूद दो अन्य लोग पैसे लेकर वहां से भाग खड़े हुए, इसके बाद महिला और एक पुरुष को लोगों ने पकड़ लिया।


विदिशा Sironj Foreigners Vidisha Foreign Currency Suspected विदेशी भाषा विदेशी नागरिक विदेशी मुद्रा गिरफ़्तार नरोत्तम मिश्रा संदिग्ध Narottam Mishra Arrest Foreign Language