कुरवाई के सीएम राइज स्कूल की प्रभारी प्राचार्य ने मजारनुमा चबूतरा बनवा दिया, जांच के बाद ट्रांसफर किया गया

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कुरवाई के सीएम राइज स्कूल की प्रभारी प्राचार्य ने मजारनुमा चबूतरा बनवा दिया, जांच के बाद ट्रांसफर किया गया

अविनाश नामदेव, VIDISHA. जिले के कुरवाई इलाके के सीएम राइज स्कूल के परिसर में मजार जैसे चबूतरा बनाने का मामला सामने आया। इसी साल फरवरी में प्रभारी प्राचार्य शाहिना फिरदौस ने एक चबूतरा बनवाया गया था, जिसे मजार का रूप दिया गया था। इसको लेकर पूरे इलाके में विवाद की स्थिति बन गई। इसकी शिकायत भोपाल शिक्षा मंडल तक की गई थी, इसके बाद जांच के निर्देश विदिशा जिला शिक्षा विभाग को दिए गए थे। विदिशा के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) अतुल मौदगिल ने मामले की जांच कर शिकायत को सही पाया और शाहिना का कुरवाई से ट्रांसफर कर दिया गया।



मौदगिल के मुताबिक, शाहिना ने स्कूल में उस स्थान पर पहले से चबूतरा होने और उसे सिर्फ रिपेयर कराने की बात कही थी। लेकिन जब हमने दिखवाया तो चबूतरे को मजार का स्वरूप दिया गया था, इसलिए प्रभारी प्राचार्य को हटाने की कार्रवाई की गई। इससे क्षेत्र में माहौल भी बिगड़ रहा था। प्रशासन को पत्र लिखकर चबूतरे को हटाने की बात भी कही है।



स्कूल कर्मचारी बोले- पुराने स्ट्रक्चर को नया कराया



इस सीएम राइज स्कूल के प्यून मनोज पंथी और सिक्योरिटी गार्ड हर्ष अहिरवार ने कहा कि जिस जगह मजार जैसा स्ट्रक्चर बना, उस जगह पहले से चबूतरा था, उसे सिर्फ रिपेयर कराया गया। हर्ष का कहना है कि स्कूल में नियमित रूप से राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत होता है।



राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम कुरवाई पहुंची



राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग (NCPCR) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने भी मौके पर जाकर स्थिति का निरीक्षण किया। कानूनगो ने कहा कि वहां पीएफआई की गतिविधियां के संकेत हैं और एक वर्ग विशेष की छात्राओं ने स्कूल में ही अलग से एक कक्ष धार्मिक कार्यों के लिए मांगा है, जिसकी जानकारी केंद्र सरकार को दी जाएगी। उधर, कुरवाई के दो अन्य स्कूलों में भी मजार की आकृति मिली है। ये मिडिल गर्ल्स स्कूल व शासकीय कन्या बालक-प्राथमिक शाला है।


Vidisha News विदिशा न्यूज Grave-like platform in the school Vidisha Kurwai CM Rise School CM Rise School Principal स्कूल में कब्र जैसा चबूतरा विदिशा कुरवाई सीएम राइज स्कूल सीएम राइज स्कूल प्रिंसिपल