वाह मंत्री जी: विजय शाह हंसते हुए बोले- वनकर्मी के खर्राटे से तेंदुए का हमला

author-image
एडिट
New Update
वाह मंत्री जी: विजय शाह हंसते हुए बोले- वनकर्मी के खर्राटे से तेंदुए का हमला

भोपाल. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार (Shivraj Government) में वन मंत्री विजय शाह (Forest Minister Vijay Shah) ने अजीबो-गरीब दावा किया है कि मजदूर के खर्राटों से तेंदुए (Leopard) को गुस्सा आ गया था। इसलिए उसने मजदूर पर हमला कर दिया। वनमंत्री जब यह बेतुका बयान दे रहे थे, तब बीच-बीच में हंस भी रहे थे। बीते दिनों पर्यटन स्थल पचमढ़ी (Pachmarhi) के पास स्थित नीमघान बफरजोन में पुलिया निर्माण के लिए आए मजदूरों पर देर रात एक तेंदुए ने हमला कर दिया था। 



यह है पूरा मामला : नीमघान के पास पुलिया के निर्माण का काम चल रहा था। इसीलिए कुछ मजदूर निर्माण स्थल पर ही रात्रि विश्राम कर रहे थे। इसी दौरान तेंदुआ मजदूरों के तंबू में घुसा और एक युवक को खींचकर ले जाने लगा। चीख सुनने के बाद नींद से जागे साथी मजदूरों ने तेंदुए को भगाया। घबराकर तेंदुए ने जबड़े से युवक को छोड़ा और जंगल की ओर भाग गया। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। घायल युवक की नाक और चेहरे पर चोट आई है। इसी मामले में जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया, तो वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि इंसानों के खर्राटे से तेंदुआ और चीता जैसे जानवरों को रात में गुस्सा आ जाता है। इसीलिए उसने हमला कर दिया होगा। 




— TheSootr (@TheSootr) January 10, 2022



सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल : सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होता ही रहता है। कई वीडियो हमें बहुत ज्यादा एंटरटेन (Trending Video) करते हैं, वहीं कई ऐसे वीडियो होते हैं, जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media Trending Video) पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मध्यप्रदेश के वनमंत्री विजय शाह बता रहे हैं कि कैसे खर्राटे की आवाज सुनकर तेंदुए हमला करते हैं। खुद मंत्री महोदय ने खर्राटे की आवाज भी निकाली। वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एमपी के वनमंत्री विजय शाह कैसे खर्राटे निकालकर बता रहे हैं कि तेंदुए ऐसे हमले करते हैं। 


पचमढ़ी सोशल मीडिया Leopard Forest Minister Vijay Shah Social Media Pachmarhi तेंदुए Madhya Pradesh शिवराज सरकार मध्यप्रदेश Shivraj government वन मंत्री विजय शाह