सागर: 4 महीने से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा राशन, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
सागर: 4 महीने से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा राशन, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

सागर. जनपद पचांयत (Sagar janpad panchayat) के तहत आने वाली परसोरिया ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को राशन (Ration) नहीं मिल रहा है। शासकीय राशन दुकान संचालक ने तीन दिन राशन बांटने के बाद दुकान नहीं खोली। इस कारण गुस्साएं ग्रामीणों ने सागर दमोह रोड SH-14 पर चक्काजाम (sagar damoh hoghway Jam) किया। ग्रामीणों का आरोप है कि हमें पिछले चार महीने से सरकारी राशन (government ration) नहीं मिला है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब लोगों को राशन नहीं मिल रहा है तो सरकारी की तरफ से मिलने वाला राशन कहा जा रहा है। 



पहले भी हो चुकी कार्रवाई: SH-14 पर चक्काजाम के चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। जाम की सूचना मिलते ही सानौधा पुलिस (sanodha police) मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर रोड को खुलवाया। ग्रामीणों का आरोप है कि राशन लेने के लिए वह कई दिनों से भटक रहे हैं लेकिन राशन दुकान पर उन्हें राशन नहीं मिलता है। परसोरिया स्थित राशन दुकान लंबे समय से विवादों में चली आ रही है। इसके पहले के राशन दुकान संचालक पर लापरवाही बरतने के चलते उन्हें पद से हटा दिया गया। बाद में राशन बांटने की जिम्मेदारी दूसरी समिति को सौंपी गई। लेकिन फिर लोग राशन के लिए परेशान हो रहे हैं।



कार्रवाई के बाद भी नहीं मान रहे कर्मचारी: राशन वितरण में शिकायत मिलने पर सीएम ने 15 जनवरी को राजगढ़ के जिला आपूर्ति अधिकारी सुरेश वर्मा और फूड इंस्पेक्टर सुरेश गुर्जर को निलंबित कर दिया है। कार्रवाई करते हुए उन्होंने कहा कि एक शिकायत मुझे मिली है राशन की! मैं साफ कह रहा हूं गरीब का राशन जिसने भी खाया है किसी भी कीमत पर नहीं छोडूंगा। यहां की दुकान भी चेक करें, कोई दुकान नहीं छोड़ेंगे। यह देखने की जवाबदारी किसकी थी कि राशन ठीक से बटे। जिला आपूर्ति अधिकारी प्रभारी जो भी है, मैं उसे तत्काल सस्पेंड करता हूं। ऐसे लोग नहीं चलेंगे। फूड इंस्पेक्टर को भी मैं तत्काल सस्पेंड करता हूं। लेकिन कार्रवाई के बाद भी इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।


सागर Sagar Ration लापरवाही घोटाला sagar janpad panchayat sagar damoh highway goverment ration scheme sanodha police राशन स्कीम राशन बांटने में लापरवाही