नीमच में ग्रामीणों ने पशुओं को छुड़ाने के लिए वनकर्मियों पर लठ चलाए, पत्थर से गाड़ी के कांच तोड़े; SDO पर बाइक चढ़ाने की कोशिश

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
नीमच में ग्रामीणों ने पशुओं को छुड़ाने के लिए वनकर्मियों पर लठ चलाए, पत्थर से गाड़ी के कांच तोड़े; SDO पर बाइक चढ़ाने की कोशिश

कमलेश सारडा, NEEMUCH. नीमच के रामपुरा थाना क्षेत्र के रावली कुड़ी गांव के पास ग्रामीणों ने गांधीसागर वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने जब्त किए गए पशुओं को छुड़ाने के लिए वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। वन विभाग की गाड़ी के कांच फोड़ दिए गए और गांधीसागर अभ्यारण के SDO पर बाइक चढ़ाने की भी कोशिश की।



अभ्यारण की भूमि पर घास खा रहे मवेशियों को किया था जब्त



जानकारी के मुताबिक रावली कुड़ी से गांधी सागर के बीच में चमारिया पुलिया के पास वन विभाग के अमले ने अभ्यारण की भूमि पर घास खा रही भैंसों को जब्त कर लिया। ग्रामीणों ने बाउंड्री वॉल तोड़कर मवेशियों को अंदर प्रवेश कराया था। मवेशियों को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने टीम पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने टीम पर पत्थरबाजी भी की।



लठ और पत्थर लेकर आए थे 40-50 ग्रामीण



ग्रामीणों और वन विभाग की टीम के बीच पशुओं को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद 10 बाइक के साथ 40-50 ग्रामीण आए और वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। एसडीओ की गाड़ी के कांच तोड़ दिए और एसडीओ पर बाइक चढ़ाने की कोशिश की। पूरे मामले में रामपुरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है।


MP News मध्यप्रदेश की खबरें Villagers attacked forest department team Neemuch attacked with sticks ग्रामीणों का वनकर्मियों पर हमला नीमच लाठियों से हमला