खरगोन: थाने में आदिवासी की मौत के मामले में न्यायिक जांच के आदेश, कई पुलिसकर्मी सस्पेंड

author-image
एडिट
New Update
खरगोन: थाने में आदिवासी की मौत के मामले में न्यायिक जांच के आदेश, कई पुलिसकर्मी सस्पेंड

खरगोन. यहां के एक आदिवासी युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने मंगलवार को जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीणों ने बिस्टान पुलिस थाने पर पथराव किया और गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। आदिवासियों की शिकायत थी कि युवक की मौत पुलिस की मारपीट के कारण हुई है। इसके बाद मंगलवार देर रात गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM shivraj) ने जांच के आदेश दिए है। इसके साथ ही खरगोन SP ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है।

क्या था मामला

दो दिन पहले पुलिस ने लूट (Loot) के शक (doubt)  में 12 आरोपियों (criminal) को गिरफ्तार (arrest) किया था। 6 सितंबर को कोर्ट (court) में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था।  एक आरोपी (criminal) की तबीयत (health condition) खराब होने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बिस्टान थाने का घेराव किया। दरअसल, एक आदिवासी की मौत की वजह से लोग गुस्से में थे। ग्रामीणों ने बिस्टान थाने का घेराव किया। ग्रामीणों का गुस्सा देखते हुए बिस्टान पुलिस ने खरगोन पुलिस से सहायता मांगी। घटना की सूचना मिलते ही SDM मौके पर पहुंचे। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

पुलिस ने आरोपियों के साथ जमकर मारपीट की

बताया जा रहा है कि रिमांड के दौरान पुलिस ने जमकर पिटाई की, जिससे 4 आरोपियों (criminal) की हालत खराब हुई, जिसमें एक आरोपी की मौत हो गई। बिस्टान थाने में काफी पुलिस बल है, वहीं, पोस्टमॉर्टम (Postmortem) रूम के बाहर भी बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है।

पुलिस अमला सस्पेंड

खरगोन पुलिस ने ट्वीट करके जानकारी दी कि मृतक के परिजन ने शिकायत की थी कि पुलिस की मारपीट के कारण युवक की मृत्यु हुई है। शिकायत की गम्भीरता को देखते हुए खरगोन SP ने चार पुलिस कर्मियों को निलंबित किया है। जिसमें एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल, दो कांस्टेबल समेत जेल प्रभारी भी सस्पेंड।

मध्यप्रदेश The Sootr खरगोन furious Arrest Youth villagers over the death created a ruckus बिस्टान