KATNI:ग्रामीणों ने किया एनएच 43 को जाम, लापता युवक की लाश मिलने का मामला, हत्या की जताई आशंका

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
KATNI:ग्रामीणों ने किया एनएच 43 को जाम, लापता युवक की लाश मिलने का मामला, हत्या की जताई आशंका

Katni. कटनी के बड़वारा थाना इलाके के एनएच 43 पर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। दरअसल बीते कई दिनों से लापता एक युवक की लाश जंगल में फांसी के फंदे पर लटकी पाई गई। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए युवक की हत्या की आशंका जताई है। करीब 5 घंटे चले इस चक्काजाम को खत्म कराने पुलिस के कई अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। बाद में ग्रामीणों का समझाइश देते हुए पुलिस ने युवक का शव पीएम के लिए भिजवा दिया। 





24 जून को लापता हुआ था युवक




पुलिस ने बताया कि भदौरा गांव निवासी रविकांत कुशवाहा मझगवां ओपन कैप में सुपरवाइजर था जो 24 जून से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। शनिवार को उसकी लाश जंगल में एक पेड़ से लटकी पाई गई। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। 





दोनों तरफ लग गया लंबा जाम




चक्काजाम की इस घटना से नेशनल हाइवे पर आवागमन को पूरी तरह ठप कर दिया। बाद में पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद जाम खुल पाया। 


Chakkajam चक्काजाम आवागमन को पूरी तरह ठप एनएच 43 बड़वारा थाना Katni News MANS DEATH कटनी NH 43 Katni हत्या की आशंका