Damoh. दमोह जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र में आने वाले खंचारी गांव में कुए का दूषित पानी पीने से करीब एक दर्जन लोग बीमार हो गए और दो की मौत हो गई है। बीमार सभी महिलाओं बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पानी की जांच करने के लिए रवाना हो चुकी है।
जिला अस्पताल में बच्चों को देखने पहुंचे दमोह बीआरसी पदम सिंह ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि दूषित पानी पीने के कारण कुछ बच्चे बीमार हुए हैं जिसमे उनके स्कूल की एक छात्रा भी शामिल है। अस्पताल पहुंचने के बाद पता चला कि गांव के कई लोग बीमार हुए हैं। शुरुआती तौर पर देखने पर लग रहा है जैसे बच्चों को डायरिया हुआ है और अभी इलाज चल रहा है। 2 लोगों की मौत की खबर मिली है अब यह जांच का विषय है कि लोग किस कारण से बीमार हुए हैं।
इनका चल रहा इलाज
बीमारों में पवन 18, मुन्नीबाई 35, सुरेंद्र गौड़ 31, ज्योति पति शंकर 22, कविता पति निरपत 30, सुनीता पति मरकाम 35, बब्बन 8 का इलाज चल रहा है वही गेंदा पति पर्वत गौंड 35 व तिलक पिता रूप सिंह की मौत हो गई है।