JABALPUR:आचार संहिता का उल्लंघन: एनव्हीडीए की सहायक ग्रेड.तीन निलंबित,छोटी बहन का कर रहीं थीं चुनाव प्रचार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:आचार संहिता का उल्लंघन: एनव्हीडीए की सहायक ग्रेड.तीन निलंबित,छोटी बहन का कर रहीं थीं चुनाव प्रचार

Jabalpur. जबलपुर में पंचायत चुनाव के दौरान गंभीर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों अधिकारियों पर कार्रवाई शुरु कर दी है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी  डॉ इलैयाराजा टी ने बिना अनुमति लिये मुख्यालय छोड़ने तथा आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में सदर स्थित नर्मदाघाटी विकास प्राधिकरण कार्यालय दाईं तट नहर में पदस्थ सहायक ग्रेड.तीन सुधा सिंह शाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । 



निलंबित सहायक ग्रेड.तीन चुनाव की वजह से बिना पूर्व अनुमति लिये अवकाश पर जाने पर लगाई गई रोक के बावजूद मुख्यालय छोड़कर कटनी जिले के ढीमरखेड़ा विकासखंड में छोटी बहन का खुलेआम चुनाव प्रचार कर रही थीं । जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी ने बेहद गंभीर लापरवाही मानते हुए यह कार्रवाई की है। सुधा सिंह शाह का निलंबन काल के दौरान मुख्यालय कलेक्ट्रेट  स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय नियत किया गया है ।


जबलपुर बहन का कर रहीं थीं चुनाव प्रचार सहायक ग्रेड.तीन निलंबित SISTER CAMPAINING NVDA Jabalpur पंचायत चुनाव जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News JILA NIRWACHAN ADHIKARI Suspended