बैतूल के भीमपुर में हुई हिंसा और आगजनी, आदिवासी संगठनों ने पुलिस पर किया पथराव

author-image
एडिट
New Update
बैतूल के भीमपुर में हुई हिंसा और आगजनी, आदिवासी संगठनों ने पुलिस पर किया पथराव

बैतूल. भीमपुर में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने 5 मार्च की शाम को एक मकान और दुकान में आग लगा दी। वाहनों में तोडफ़ोड़ की। पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पथराव में लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मियों को चोटें आने की बात कही जा रही है। भीमपुर में तनाव की स्थिति हैं। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।



यह है पूरा मामला: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने शनिवार को भीमपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रखा था। पार्टी की मांग थी कि भीमपुर में शासकीय भूमि पर किया गया अतिक्रमण हटाया जाए। साथ ही पिछले दिनों एक आदिवासी महिला के साथ हुई मारपीट को लेकर भी विरोध प्रदर्शन था। धरने में गोंडवाना और जयस के ही प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए थे। धरने के बाद शाम को सात बजे के लगभग जब अतिक्रमण नहीं हटा तो प्रदर्शनकारियों ने पिछले दिनों महिला के साथ अभद्रता करने वाले दिनेश आर्य की बस स्टैंड स्थित दुकान में तोडफ़ोड़ की। 



प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की: पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया,लेकिन वे नहीं रुकें। सभी ने फिर आर्य के ही पुलिस चौकी के सामने स्थित मकान में तोड़फोड़ की। वहीं कुछ दुकानों में आग लगा दी। प्रदर्शनकारी यही नहीं रुके बस स्टैंड पर खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों के बेकाबू होने पर पुलिस ने आंसू गैस के  गोले छोड़े। इसके बाद भी हंगामा चलते रहा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी बरसाना शुरू किया तो उन्होंने ने पथराव शुरू कर दिया। 


जयस lathicharge गोंडवाना गणतंत्र पार्टी Arson Jayas हिंसा बैतूल आदिवासी संगठन आगज़नी भीमपुर पुलिस police Tribal Organization Violence Gondwana Gantantra Party Bhimpur लाठीचार्ज Betul