MP: दोस्तों संग दारू पार्टी करते मिला कोरोना पॉजिटिव युवक, पुलिस के उड़े होश

author-image
एडिट
New Update
MP: दोस्तों संग दारू पार्टी करते मिला कोरोना पॉजिटिव युवक, पुलिस के उड़े होश

रतलाम. प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो कोविड प्रोटोकॉल का जम कर उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रतलाम से सामने आया है। यहां एक कोरोना पॉजिटिव युवक अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी। जिसके बाद पुलिस ने युवक और उसके दोस्तों को पकड़ कर आइसोलेशन में भेज दिया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 188(IPC 188) के तहत केस दर्ज कर लिया है।



क्या है पूरा मामला: मामला रतलाम(Ratlam) के नयागांव का है। निराला नगर में रहने वाला नारायण पोरवाल कोरोना पॉजिटिव है। प्रशासन ने उसे घर में आइसोलेट कर घर को कंटेनमेंट जोन बना दिया। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि निराला नगर निवासी नारायण पोरवाल कोरोना होम आइसोलेशन में दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा है। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम ने जब मरीज के घर दबिश दी तो वहां बाकायदा महफिल जमी हुई थी।



वीडियो हो रहा वायरल: इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें युवक अपने दोस्तों के साथ दारू पार्टी(liquor party) करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल हो गया। प्रशासन ने युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।



धारा 188 में होगी कार्रवाई: जब मौके पर पुलिस पहुंची तब एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया, जबकि पॉजिटिव नारायण के साथ नामली निवासी प्रवीण और डॉक्टर शुभम जायसवाल पार्टी करते मिले। अधिकारियों ने बताया कि नारायण पोरवाल को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि पार्टी कर रहे सभी लोगों के सैंपल लेकर उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, पार्टी कर रहे कोरोना मरीज और बाकी लोगों के खिलाफ धारा 188 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। कोरोना मरीज कि इस हरकत सें अधिकारी भी नाराज हैं। सिटी SDM का कहना है कि कुछ लोग सुविधाओं का गलत फायदा उठा रहे हैं, और दूसरो कि जान को सकते में डाल रहे हैं।


Corona Guidelines home isolation covid positive liquor party mp corona case IPC 188 viral video of covid positive Ratlam liquor party Covid positive doing party