बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा: CM बोले- चंबल रौद्र रूप धारण कर रही, युद्ध स्तर पर रेस्क्यू

author-image
एडिट
New Update
बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा: CM बोले- चंबल रौद्र रूप धारण कर रही, युद्ध स्तर पर रेस्क्यू

ग्वालियर. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को ग्वालियर-चंबल में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। सीएम ने बताया कि सिंध नदी का मैंने रौद्र रूप देखा है। प्रशासन और आर्मी युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। नदी किनारे के गांवों को खाली कराकार, प्रशासन उन्हें सड़क किनारे बनाए गए रेस्क्यू सेंटर पर भेज रहा है। शिवराज ने बताया कि चंबल रौद्र रूप धारण कर रही है। मैं भिंड- मुरैना प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं। चंबल के तटवर्ती इलाकों को खाली कराकार उन्हें सुरक्षित ठिकानों पर भेजा जा रहा है। सीएम ने प्रदेश के शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, भिंड, मुरैना जिलों का लगभग चार घंटे दौरा किया।

लोगों का सतर्क रहने की जरूरत

सीएम ने बताया कि पानी भरा हुआ है। अगर दोबारा बारिश शुरू हुई तो हालत खराब हो सकते हैं। लेकिन प्रशासन और सेना युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन करके लोगों को निकाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि प्रशासन, पुलिस, आर्मी की सक्रियता के कारण लोगों की जाने नहीं गई।

ग्वालियर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

सीएम ने बताया कि पानी के सैलाब के कारण 4 पुल टूट गए है। जबकि एक पुल क्षतिग्रस्त है। बारिश थमने के बाद प्रशासन इनकी मरम्मत कराएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 75) ग्वालियर और झांसी के बीच का पुल बंद है। जिसके कारण आवाजाही प्रभावित हुई है।

Shivraj Gwalior Bhind Morena CM Chambal FLOOD Rescue sindh war footing