जब मैं 7 साल का था, तब यही मतलब था: भोपालियों को होमोसेक्सुअल बताने पर विवेक

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
जब मैं 7 साल का था, तब यही मतलब था: भोपालियों को होमोसेक्सुअल बताने पर विवेक

भोपाल. द कश्मीर फाइल्स के डिरेक्टर पूरे देश में सुर्खियों में हैं। एक कार्यक्रम के सिलसिले में वे भोपाल आए हुए हैं। यहां 25 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने भोपालियों को होमोसेक्सुअल बताने पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि जब मैं 7 साल का था, तब भोपाली का यही मतलब समझा जाता था। अब भोपाल का मतलब जनकल्याण, अच्छी सड़कें, सुंदर शहर और विकास है।





विवेक ने OPIndia के सीईओ राहुल रोशन को इंटरव्यू दिया था। 25 फरवरी 2022 को इस इंटरव्यू का प्रीमियर (रिलीज) हुआ। इंटरव्यू में फिल्म को लेकर काफी सारी बातें थीं। इसी में चर्चा के दौरान विवेक ने कहा था भोपाली होने का मतलब होमोसेक्सुअलिटी होता है।





पीएम की बात सही: द कश्मीर फाइल्स फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने सही बात कही थी। जो सत्य है वो सत्य है, अगर किसी को लगता है सत्य कुछ और है तो दूसरी फिल्म बना लीजिए। विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि वे आगे भी ऐसे मुद्दों पर फिल्म बनाते रहेंगे। 4-4 साल में एक फिल्म बनती है, हम एक फिल्म बनाते हैं और तबीयत से बनाते हैं।





बाहर के लोग कंट्रोवर्सी कर रहे: विवेक अग्निहोत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये साफ किया कि द कश्मीर फाइल्स में कोई कंट्रोवर्सी नहीं है। जो बाहर के लोग हैं, जिन्होंने फिल्म देखी भी नहीं है वे कंट्रोवर्सी कर रहे हैं।





अलग सिनेमा बनाना चाहते हैं विवेक: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि उनका बॉलीवुड से कोई नाता नहीं है। मैं किसी को जानता नहीं हूं, मेरा किसी के साथ उठना-बैठना नहीं है। मैंने बड़ी-बड़ी पार्टियां पहले ही छोड़ दी हैं। विवेक ने कहा कि मैं इंडिपेंडेंट फिल्म मेकिंग करता हूं। मैं अपनी तरह के निर्देशकों को लेकर एक नए तरह का सिनेमा बनाना चाहता हूं।





लिंक पर क्लिक करके ये भी पढ़िए..... अग्निहोत्री ने भोपालियों को होमोसेक्सुअल बताया, दिग्विजय बोले- ये आपका अनुभव



MP बॉलीवुड The Kashmir Files द कश्मीर फाइल्स Vivek Agnihotri विवेक अग्निहोत्री होमोसेक्सुअल homosexual Vivek Ranjan Agnihotri bhopali Homosexual vivek agnihotri controversy भोपाली होमोसेक्सुअल