Bhopal. मध्य प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवार विवेक तन्खा ने अपना नामांकन सोमवार को भर दिया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह मौजूद रहे। मध्य प्रदेश में राज्यसभा उम्मीदवार विवेक तन्खा के दोबारा राज्यसभा सदस्य के लिए उम्मीदवार बनाने पर कार्यक्रम का आयोजन रखा। पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद थे। यहां से विवेक तन्खा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधानसभा पहुंचे, जहां तन्खा ने अपनी दूसरी बार सदस्यता के लिए नामांकन भरा।
नामांकन भरने से पहले कांग्रेस कार्यालय पहुंचे तन्खा
नामांकन दाखिल करने से पहले विवेक तन्खा कांग्रेस कार्यालय में हुए विधि विभाग के सम्मेलन में शामिल हुए। इसमें तय किया गया कि अंबेडकर जयंती पर वकील एक बड़ी रैली निकालेंगे। रैली में कमलनाथ मौजूद रहेंगे, इस दिन बीजेपी के पतन का बिगुल बजेगा। कांग्रेस संभागीय स्तर पर विधि विभाग का सम्मेलन आयोजित करवाएगी।
दूसरी बार उम्मीदवार होंगे तन्खा
कांग्रेस ने विवेक तन्खा को राज्यसभा में फिर से भेजने का निर्णय लिया है। प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो रही हैं, इसमें दो सीट बीजेपी और एक सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी। विवेक तन्खा का कार्यकाल 29 जून को खत्म हो रहा है। कांग्रेस आलाकमान से विचार विमर्श के बाद कमलनाथ ने प्रदेश से उन्हें एक बार फिर राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है।
राज्यसभा की तीनों सीटों पर चुनाव
मध्य प्रदेश की तीन सीटों के लिए चुनाव होना है। एक सीट पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस ने नाम तय कर दिए हैं। एक सीट पर बीजेपी को नाम तय करना है। बीजेपी ने ओबीसी नेता कविता पाटीदार को अपना उम्मीदवार बनाया है। वे बीजेपी में महासचिव हैं। वहीं, कांग्रेस ने दूसरी बार राज्यसभा के लिए विवेक तन्खा को उम्मीदवार बनाया है। नामांकन भरने से पहले तन्खा ने कहा कि पार्टी ने मेरी उपयोगिता के आधार पर मेरा नाम आगे किया है। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि तन्खा हमारे लिए उपयोगी हैं। हम सब ने उनका नाम तय किया है। तन्खा ने कहा कि उन्होंने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए राज्यसभा में मुद्दा उठाया है। कश्मीरी पंडितों के लिए नए सिरे से फिर अभियान की शुरुआत करेंगे।