Seoni. सिवनी जिले के घंसौर के अंतर्गत आने वाले अगरिया गांव में उल्टी दस्त से पूरा गांव पीड़ित है। गांव के इतने ज्यादा लोगों के बीमार हो जाने से प्रशासन अलर्ट हो गया है। गांव के 50 से ज्यादा लोगों को घंसौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज के दौरान एक बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कुएं का पानी पीने से बिगड़ी हालत
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जल आवर्धन योजना का नल बंद है जिससे ग्रामीण कुएं में इकट्ठा हुए बरसात के पानी को पी रहे थे। जिसके चलते एकाएक सभी को उल्टियां और दस्त होने लगे। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम घंसौर पहुंची और मरीजों की जांच कर उन्हें सिवनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
प्रशासन ने कराई पानी की जांच, कुएं को किया सील
सिवनी जिले के सीएमएचओ डॉ राजेश श्रीवास्तव से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला को चेस्ट पेन हुआ था वह उल्टी दस्त से पीड़ित नहीं थी। हालांकि उल्टी दस्त से पीड़ित होने वाले लोगों की संख्या 52 है। एहतियात बरतते हुए कुएं का पानी जांच के लिए भिजवाया गया है और कुएं को सील कर दिया गया है।