GWALIOR : ग्वालियर में पांच प्रतिशत घटा वोट प्रतिशत,राजनेताओं की चिंता बढ़ी

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR : ग्वालियर में पांच प्रतिशत घटा वोट प्रतिशत,राजनेताओं की चिंता बढ़ी

GWALIOR News. नगरीय निकाय आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत जिले में नगर निगम ग्वालियर सहित नगर पालिका डबरा, नगर परिषद आंतरी, भितरवार, बिलौआ, पिछोर व नगर परिषद मोहना में शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सायंकाल 5 बजे तक जिले के नगरीय निकायों में मतदान का औसत प्रतिशत लगभग 52.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है। जिले के सभी नगरीय निकायों के समस्त मतदान केन्द्रों में डाले गए वोटों की वास्तविक जानकारी मिलने के बाद मतदान प्रतिशत में कमी-बढ़ोत्तरी संभव है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिले में सबसे अधिक मतदान का प्रतिशत नगर परिषद आंतरी ( 89.9 प्रतिशत) एवं सबसे कम मतदान का प्रतिशत नगर निगम ग्वालियर (49.3 प्रतिशत) रहा।

    जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) से प्राप्त जानकारी के अनुसार सायंकाल 5 बजे तक नगर निगम ग्वालियर में 49.3 प्रतिशत मतदान अनुमानित है। नगर पालिका डबरा में कुल मतदान का प्रतिशत 72.1 अनुमानित है। इसी तरह नगर परिषद आंतरी में लगभग 89.9 प्रतिशत, भितरवार में लगभग 81 प्रतिशत, बिलौआ में लगभग 76.8 प्रतिशत, पिछोर में लगभग 83 प्रतिशत एवं नगर परिषद मोहना में अनुमानित मतदान लगभग 74.9 प्रतिशत रहा।



मतदाताओं का रेड कार्पेट वैलकम



    जिले के नगरीय निकायों में आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाए गए थे। आदर्श मतदान केन्द्र की सुव्यवस्थाओं से मतदाता काफी खुश हुए। यहाँ मुरार की सीपी कॉलोनी में स्थित प्रगति विद्यापीठ स्कूल के मतदान केन्द्र में हुए रेड कार्पेट वैलकम से मतदाता खासे प्रभावित हुए। जीवन के लगभग 76 बसंत देख चुके श्री धीरज चावला अपनी धर्मपत्नी श्रीमती यशोधरा चावला के साथ वोट डालने आए थे। उनका कहना था कि निर्वाचन आयोग मतदाताओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रख रहा है। इसलिये हम सबकी जिम्मेदारी है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें। ग्वालियर नगर निगम की तरह जिले के अन्य नगरीय निकायों में भी आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए थे।



दिव्यांग और वयोवृद्ध जनों ने भी बढ़-चढ़कर  डाले वोट



    जीवन की आखिरी दहलीज पर खड़े वयोवृद्ध जनों एवं दिव्यांग मतदाताओं ने भी नगरीय निकाय आम निर्वाचन में बढ़-चढ़कर मतदान किया। सीपी कॉलोनी निवासी दिव्यांग महिला श्रीमती केसरबाई व्हील चेयर पर बैठकर मतदान केन्द्र पहुँचीं और अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसी तरह ग्वालियर नगर निगम तथा जिले के अन्य नगरीय निकायों में वृद्ध एवं दिव्यांगजन अपने परिजनों की मदद से वोट डालने पहुँचे।



संभाग आयुक्त, कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त ने भी किया मतदान



    संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने सपत्नीक मतदान किया। इसी तरह कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने भी सपत्नीक आकाशवाणी के समीप स्थित केन्द्रीय विद्यालय में बने मतदान केन्द्र में पहुँचकर अपना – अपना वोट डाला। नगर निगम आयुक्त  किशोर कान्याल ने भी सपरिवार मतदान किया। इसके अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी नगरीय निकाय निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग किया।



कलेक्टर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मतदान केन्द्रों का जायजा लेने पहुँचे



    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त  किशोर कान्याल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  आशीष तिवारी एवं अपर जिला दण्डाधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले व  एच बी शर्मा विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लेने पहुँचे। साथ ही सभी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस व प्रशासन की मोबाइल टीम दिनभर मतदान केन्द्रों तक पहुँचीं और स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से मतदान सम्पन्न कराया।  



शांतिपूर्ण मतदान के लिये प्रशासन ने माना आभार



    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन)  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण मतदान के लिये मतदाताओं, सभी अभ्यर्थियों एवं मतदान दलों के प्रति आभार जताया है। उन्होंने मतदान प्रक्रिया से जुड़े सभी शासकीय अधिकारियो, कर्मचारियो तथा सुरक्षा प्रबंध मे लगे पुलिस अफसरों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर  सिंह ने कहा कि सभी के प्रयासों और सहयोग से जिले की परम्परानुसार शांतिपूर्ण, निर्विघ्न एवं निष्पक्ष मतदान सम्पन्न हुआ।


Election Commission निर्वाचन आयोग Municipal Corporation नगर-निगम Gwalior ग्वालियर Municipal Council नगरीय निकाय लोकतंत्र नगर परिषद Democracy General Election आम निर्वाचन Urban Bodies