MP में फिर से बनेगी वोटर आईडी: कब होंगे चुनाव ये तय नहीं

author-image
एडिट
New Update
MP में फिर से बनेगी वोटर आईडी: कब होंगे चुनाव ये तय नहीं

भोपाल. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ग्राम पंचायत की फोटो युक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए नया कार्यक्रम घोषित किया है। इस संबंध में पूर्व में 29 दिसंबर 2021 को जारी कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है। मतदाता सूची 1 जनवरी 2022 के आधार पर तैयार की जाएगी।



सचिव राज्य निर्वाचन आयोग बीएस जामोद ने जानकारी दी है कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी और मास्टर ट्रेनर्स का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण वीडियो कांफ्रेंसिंग से 14 जनवरी को दिया जाएगा। रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति और जिला स्तरीय प्रशिक्षण 14 से 17 जनवरी के बीच किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एक जनवरी 2022 की स्थिति में प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के आधार पर मतदाताओं को यथा स्थान प्रवेश करने के लिए समय सारणी निर्धारित की गई है।



पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत एवं उनके वार्डों के परिसीमन की कार्रवाई के बाद मतदाताओं को उनके क्षेत्र अनुसार यथा स्थान प्रविष्ट किया जाकर ग्राम पंचायत की मतदाता सूची का प्रकाशन एवं अनुवर्ती कार्रवाई की जाएगी। पूरी प्रक्रिया में  कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। 



म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष- 2022 के संबंध में राज्य-स्तरीय प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 14 जनवरी को अपराह्न 4 बजे से 6 बजे तक होगी। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।



एमपी में कब होंगे चुनाव: एमपी में पंचायत चुनाव एक बार निरस्त हो चुके हैं। ऐसे में अब चुनाव फिर से कब होंगे इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। 27 फीसदी आरक्षण को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में। इस मामले में 17 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी।   


OBC RESERVATION Voter ID वोटर आईडी PANCHAYAT ELECTION पंचायत चुनाव