INDORE: निगम चुनाव की वोटिंग शुरू; चुनाव ड्यूटी में लगे 15 हजार कर्मियों के लिए डाकमत से वोटिंग, एक जुलाई तक चलेगी

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
INDORE: निगम चुनाव की वोटिंग शुरू; चुनाव ड्यूटी में लगे 15 हजार कर्मियों के लिए डाकमत से वोटिंग, एक जुलाई तक चलेगी

INDORE. इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) के लिए मतदान (Polling) शुरू हो गया है। यहां वही लोग अपना मतदान कर सकेंगे, जो लोग चुनावी कार्य में लगे हैं। आमजन इंदौर नगर निगम चुनाव के लिए 6 जूलाई को वोटिंग करेंगे।  लेकिन चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी और कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र (Postal Ballot) के जरिए वोट डालने की प्रक्रिया 28 जून से शुरू हो गई है। ये प्रक्रिया एक जुलाई तक चलेगी। 



ये कर्मचारी करेंगे मतदान



मतदान होल्कर साइंस कॉलेज स्थित यशवंत हॉल में हो रहा है। इसमें मतदान दलों के सदस्य, सेक्टर अधिकारी, डॉक्टर्स, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी, निर्वाचन कार्यालय, रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, कार्यालयों में तैनात कर्मचारी, कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी, सभी पुलिसकर्मी, होमगार्ड, वाहन चालक, परिचालक, क्लीनर और वीडियोग्राफर आदि मतदान कर सकेंगे। करीब 15 हजार कर्मी मतपत्र का उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए समय सुबह नौ से शाम सात बजे तक है। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर ने बताया कि इसके लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।



चुनाव मैदान में स्टार प्रचारकों के उतरने का सिलसिला शुरू



प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में नगर निगम चुनाव की हलचल तेज हैं। जहां अब जल्द ही चुनाव मैदान में स्टार प्रचारकों के उतरने का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के रोड़ शो की चर्चाएं सियासी गलियारों में चल रही थी। वहीं अब सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। एक तरफ जहां कांग्रेस, बीजेपी को टक्कर देने के लिए स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है।


मतदान पुष्यमित्र भार्गव Returning and Assistant Returning Officer रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी डाक मतपत्र Assistant Returning Officer Returning Election Office संजय शुक्ला Pushyamitra Bhargava Madhya Pradesh Sanjay Shukla इंदौर नगर निगम सहायक रिटर्निंग अधिकारी Indore Municipal Corporation Postal Ballot मध्यप्रदेश Voting