INDORE: चुनाव में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों की वोटिंग शुरु, एक जुलाई तक डाल सकेंगे वोट

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
 INDORE: चुनाव में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों की वोटिंग शुरु, एक जुलाई तक डाल सकेंगे वोट

INDORE. इंदौर नगर निगम(municipal corporation) के लिए मतदान(Polling) शुरू हो गया है...जी हां, वैसे तो आमजन के लिए इंदौर नगर निगम चुनाव(Municipal Elections) में वोटिंग छह जुलाई को होना है.... लेकिन चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी, कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र (Ballot Paper) के जरिए वोट डालने की प्रक्रिया 28 जून से शुरू हो गई है जो एक जुलाई तक चलेगी। मतदान होल्कर साइंस कॉलेज स्थित यशवंत हॉल में हो रहा है। इसमें मतदान दलों के सदस्य, सेक्टर अधिकारी, डॉक्टर्स, रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी, निर्वाचन कार्यालय तथा रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयों में तैनात कर्मचारी, कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी, सभी पुलिस कर्मी, होमगार्ड, वाहन चालक, परिचालक, क्लीनर, वीडियोग्राफर आदि मतदान कर सकेंगे। करीब 15 हजार कर्मी मतपत्र का उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए समय सुबह नौ से शाम सात बजे तक है। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर ने बताया कि इसके लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।