GWALIOR: कड़ी सुरक्षा के बीच ग्वालियर में मतदान शुरू, ड्रोन से हो रही है अति संवेदनशील बूथ की निगरानी

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR: कड़ी सुरक्षा के बीच ग्वालियर में मतदान शुरू, ड्रोन से हो रही है अति संवेदनशील बूथ की निगरानी

GWALIOR News. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ग्वालियर नगर निगम सहित ,एक नगरपालिका तथा पाँच नगर पंचायत के लिए मेयर और पार्षद पद के लिए सुबह से मतदान शुरू हो गया। इनके लिए सात वर्ष बाद वोट डाल रहे है जिसके चलते लोगों में काफी उत्साह है। ग्वालियर जिले में यह चुनाव राजनीतिक दृष्टि से भी खास है क्योंकि पाँच दशको से कांग्रेस का भाग्य विधाता रहने वाला सिंधिया परिवार इस बार सम्पूर्ण रूप से बीजेपी में है । इसके अलावा कांग्रेस ने भी इस बार पूरी जान झोंकी है । पूर्व सीएम कमलनाथ स्वयं प्रचार करने ग्वालियर पहुंचे। यहां मेयर पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला है।





देर रात ही पूरी हो गईं थी तैयारियां





 जिले के सभी नगरीय निकायों में  निर्वाचन की तैयारियाँ पूरी कर ली गई थी। देर रात कलेक्टर ,एसपी ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया था।नगर निगम ग्वालियर, नगर पालिका डबरा, नगर परिषद आंतरी, भितरवार, बिलौआ, पिछोर व मोहना के अंतर्गत बनाए गए सभी 1421 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने के लिये मंगलवार को मतदान दल पहुँच गए थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी ने मतदाताओं से निर्भीक होकर और स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।



    राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन के लिए निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार 6 जुलाई को प्रात: 7 बजे से सायंकाल 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 17 जुलाई को होगी।



    





जिले में कुल 823 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला





    नगरीय निकाय आम निर्वाचन में जिले के सभी 7 नगरीय निकायों में कुल 823 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें ग्वालियर नगर निगम में महापौर का चुनाव लड़ रहे 7 एवं सभी 66 वार्डों के 358 प्रत्याशी शामिल हैं। नगर पालिका डबरा के 30 वार्डों में 146, नगर परिषद आंतरी के 15 वार्डों में 37, नगर परिषद भितरवार के 15 वार्डों में 83, नगर परिषद बिलौआ के 15 वार्डों में 62, नगर परिषद पिछोर के 15 वार्डों में 50 और नगर परिषद मोहना के 15 वार्डों में पार्षद पद के लिये 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।





जिले के सभी नगरीय निकायों में कुल 12 लाख 34 हजार 832 मतदाता





ग्वालियर नगर निगम क्षेत्र में निवासरत कुल 10 लाख 68 हजार 267 मतदाताओं को अपने महापौर और 66 पार्षद चुनने का अधिकार है। कुल मतदाताओं में 5 लाख 65 हजार 504 पुरूष और 5 लाख 2 हजार 674 महिला मतदाता शामिल हैं।



जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम ग्वालियर सहित जिले के सभी नगरीय निकायों को मिलाकर कुल 12 लाख 34 हजार 832 मतदाता हैं, इनमें 6 लाख 52 हजार 640 पुरूष और 5 लाख 82 हजार 81 महिला मतदाता हैं।



जिले की नगर पंचायत आंतरी में कुल 15 वार्ड हैं। यहाँ कुल मतदाताओं की संख्या 8 हजार 108 है, जिनमें 4 हजार 268 पुरूष और 3 हजार 840 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार नगर पंचायत भितरवार में 15 हजार 334 मतदाता 15 पार्षदों को चुनेंगे। कुल मतदाताओं में 8 हजार 67 पुरूष व 7 हजार 250 महिला मतदाता हैं। नगर पंचायत बिलौआ में 15 वार्ड हैं और कुल मतदाताओं की संख्या 11 हजार 719 है। इनमें 6 हजार 114 पुरूष और 5 हजार 605 महिला मतदाता शामिल हैं।



नगर पालिका डबरा में कुल 30 वार्ड हैं। यहाँ के कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 6 हजार 687 है। जिनमें 55 हजार 987 पुरूष व 50 हजार 689 महिला मतदाता हैं। नगर पंचायत पिछोर में 15 वार्ड और कुल 10 हजार 539 मतदाता हैं। इनमें 5 हजार 327 पुरूष व 5 हजार 210 महिला मतदाता शामिल हैं। नगर पंचायत मोहना में कुल 15 वार्ड और 14 हजार 188 मतदाता हैं।



ग्वालियर नगर-निगम पार्षद मतदान Gwalior मेयर Councilor voting mayor Municipal Corporation सुरक्षा व्यवस्था जिला निर्वाचन अधिकारी security arrangements