SEONI:सिवनी के अंजनिया में मतदान का बहिष्कार, सुबह से नहीं डाला गया कोई वोट

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
SEONI:सिवनी के अंजनिया में मतदान का बहिष्कार, सुबह से नहीं डाला गया कोई वोट

Seoni,Vinod Yadav. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है, वहीं सिवनी के ग्राम अंजनिया में ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार कर दिया है। इतना ही नहीं यहां पंच और सरपंच पद के लिए भी गांव का कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ है। जिसके चलते सुबह से ही गांव में बनाया गया मतदान केंद्र सूना पड़ा हुआ है। 11 बजे तक मतदान केंद्र में एक भी वोट नहीं डाला गया था। 



बुनियादी समस्याओं का नहीं हुआ निराकरण




दरअसल अंजनिया गांव के ग्रामीण अपनी बुनियादी समस्याओं के लिए आवेदन देते-देते थक चुके हैं। ग्रामीणों को पानी की समस्या सबसे ज्यादा है और इतने सालों में इस ओर कोई ध्यान नहीं दिए जाने से ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार का रास्ता अपनाया है। 



प्रशासन की टीमें पहुंच रहीं मान-मनौव्वल के लिए




दोपहर तक जीरो परसेंट मतदान की खबर जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो इलाके के रिटर्निंग ऑफिसर और सेक्टर मजिस्ट्रेट ग्रामीणों को समझाने के लिए गांव पहुंचे। लेकिन अधिकारियों की समझाइश का भी ग्रामीणों पर कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है।


अंजनिया 3rd FASE ZERO PERCENT VOTTING ANJANIYA VILLAGE सिवनी Voting boycott PANCHAYAT ELECTION seoni Polling Parties मतदान का बहिष्कार Seoni News