Bhopal.मध्य प्रदेश के 43 जिलों के 214 निकायों में सुबह 7 बजे से नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। शाम 5 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी। दूसरे चरण में 49 लाख 9 हजार मतदाता प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला करेंगे। मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने व्यापक तैयारी की हैं। जिन नगरीय निकायों में चुनाव है वहां आज अवकाश घोषित किया गया है। सुबह 11 बजे तक 38.8% वोट पड़ चुके हैं। 40.8% पुरुष तो 36.6% महिलाएं वोट डाल चुकी हैं। मुरैना में बसपा की महापौर प्रत्याशी को पुलिस ने खदेड़ दिया। वह अपने पक्ष में मतदान कराना चाह रही थीं। टीकमगढ़ में मतदान के दौरान भाजपा विधायक राकेश गिरी और कांग्रेस के पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला के बीच झड़प हो गई। शिवपुरी जिले की प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 38 में मतदान किया।
43 जिलों में 6829 मतदान केंद्र
दूसरे चरण में आज जहां वोट डाले जा रहे हैं उनमें 43 जिलों के 5 नगर निगम, 40 नगरपालिका परिषद और 169 नगर परिषद शामिल हैं। इसके लिए कुल 6829 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.. इनमें से 1627 मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं। मतदान दलों में लगभग 34 हजार कर्मचारियों- अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। लगभग 17 हजार पुलिस बल तैनात किया गया है। दूसरे चरण में 5 नगर पालिक निगमों में कुल 44 महापौर पद के अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं. इसी तरह कुल 214 निकायों में 3657 पार्षद के पद हैं। इनमें से 79 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. बाकी बचे 3578 पदों के लिए आज चुनाव है. इसके लिए 15 हजार 312 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।
रतलाम जिले में 12.88 प्रतिशत मतदान
रतलाम जिले में रतलाम नगर निगम सहित जावरा नगर पालिका और जार नगर परिषद ओ बड़ावदा नामली धामनोद और पिपलोदा में सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हुआ और सुबह 9:00 बजे तक का आंकड़ा रहा। सुबह मतदान की गति काफी धीमी रही लेकिन 8:00 बजे बाद मतदान की गति में थोड़ी तेजी आई और सुबह 9:00 बजे तक का आंकड़ा 12.88 फीसदी रहा।
मतदान का प्रतिशत सुबह 11 बजे तक
रतलाम नगर निगम ----26.53
जावरा नगर पालिका---- 27.00
नगर परिषद नामली--- 41.14
नगर परिषद पिपलोदा-- 49.18
नगर परिषद बड़ावदा--- 49.62
नगर परिषद धामनोद--- 55.16
जिले में कुल मतदान--- 28.64 प्रतिशत मतदान हुआ
सागर में भारी उत्साह
सागर जिले के देवरी, बीना, नगर पालिका परिषद तथा बण्डा, शाहगढ़, राहतगढ़, मालथौन और बांदरी नगर परिषद के 88 वार्डो के पार्षद चुने जाने के लिए 369 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जिले में बरोदियाकलां नगर परिषद के सभी 15 वार्डों में पार्षदों का निर्वाचन पूर्व में ही निर्विरोध हो चुका है। मतदाताओं में मतदान के लिए काफी उत्साह है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतारे लगना शुरू हो गईं थी। 10:00 बजे तक करीब 19% मतदान हो चुका है।
शहडोल में 11 बजे तक का अपडेट
धनपुरी नगर पालिका 36.7%
बकहो 36.3%
खांड 41%
ब्यौहारी 36.7%
बैरसिया में 41 फीसदी मतदान
राजधानी भोपाल के बैरसिया नगर परिषद चुनाव में सुबह 11 बजे तक 41% मतदान हुआ। अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए लंबी लाइन लगी हुई है।