DAMOH:दमोह में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत किया हो  रहा मतदान,मतदाताओं में गज़ब का उत्साह

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH:दमोह में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत किया हो  रहा मतदान,मतदाताओं में गज़ब का उत्साह

Damoh. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरा चरण शुरू हो गया है । सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है । इस तीसरे चरण में तेंदूखेड़ा , बटियागढ़ और जबेरा जनपद क्षेत्र में पंच , सरपंच , जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है ।





7 साल बाद हो रहे चुनाव







 



करीब 7 साल के अंतराल के बाद मप्र में पंचायत चुनाव हो रहे हैं । तीसरे चरण के इस मतदान में पंच और सरपंच के अलावा 46 जनपद सदस्य और 6 जिला पंचायत सदस्य का मतदान भी होगा । तीनों ब्लॉक की 181 ग्राम पंचायतों के लिए 514 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । तीनों ब्लॉक के कुल 2 लाख 95 हजार 358 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे





 मतदान केंद्र एवं मतदाता



 



तेदूखेड़ा जनपद पंचायत के निर्वाचन हेतु 174 मतदान केंद्र स्थापित किए गएहैं। इसमें 100 सामान्य व 74 संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल हैं। बटियागढ़ जनपद पंचायत के निर्वाचन हेतु 181 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं इसमें158 सामान्य व 20 संवेदनशील व तीन अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। वहीं पटेरा जनपद पंचायत के लिए 159 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 100सामान्य व 59 संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल हैं। तेदुखेड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए जहां मतदाताओं की संख्या 1,00,451 है जिसमें 52,221 पुरुषतथा 48,229 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार बटियागढ़ जनपद पंचायत 



क्षेत्र के लिए मतदाताओं की संख्या 1,06,433 जिसमें 55,920 पुरुष, 50,510 महिलाएं एवं तीन अन्य जेंडर शामिल हैं। वहीं पटेरा जनपद पंचायत के लिए 88,474 मतदाताओं में 46,017 पुरुष व  42,457 महिला  मतदाता शामिल है।



damoh दमोह Damoh News मतदान PANCHAYAT ELECTION पंचायत चुनाव PATERA JABERA जबेरा polling GANV SARKAR