Jabalpur. नगरीय निकायों के पहले चरण में नगर निगम जबलपुर सहित जिले के पाँचों नगरीय निकायों में मतदान तय समय पर प्रारम्भ हुआ । वास्तविक मतदान के पहले मॉक पोल किया गया । कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाता लाइन में खड़े नजर आये । नगर निगम जबलपुर के वार्ड क्रमांक 14 के मतदान केंद्र क्रमांक 232 में 90 वर्षीय विकलांग श्री बालकृष्ण ने मतदान किया । नगरीय निकायों के निर्वाचन के पहले चरण में जिले के पाँच नगरीय निकाय नगर निगम जबलपुर, नगर पालिका सिहोरा एवं पनागर तथा नगर परिषद बरेला एवं भेड़ाघाट में मतदान हो रहा है ।
हल्की बूंदाबांदी भी कम नहीं कर रही उत्साह
जबलपुर में आज आसमान पर बादल छाए हुए हैं। शहर में रुक-रुककर बूंदाबादी की शुरूआत हो गई। हालांकि इस हल्की बारिश से मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। बारिश के बावजूद लोगों को मतदान केंद्रों पर आना-जाना देखा गया।
दो घंटे में करीब 9 फीसद मतदान
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे तक जबलपुर नगर निगम क्षेत्र में करीब 9 फीसद मतदान पूरा हुआ। वहीं नगर परिषद बरेला में 22 फीसद, भेड़ाघाट में 28.5, पनागर में 17.6 और सिहोरा में 13.4 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे।