महाकौशल में हुआ जमकर मतदान, सबसे कम बालाघाट तो सबसे ज्यादा छिंदवाड़ा में रहा मतदान का प्रतिशत

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
महाकौशल में हुआ जमकर मतदान, सबसे कम बालाघाट तो सबसे ज्यादा छिंदवाड़ा में रहा मतदान का प्रतिशत

Jabalpur. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत महाकौशल में हुए मतदान का प्रतिशत संतोषजनक कहा जा सकता है। मतदान प्रतिशत की बात करें तो इस बार भी पिछले चुनावों की तरह बालाघाट में सबसे कम मतदान प्रतिशत तो वहीं छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा वोट डाले गए। 



जबलपुर में 77 फीसद से ज्यादा मतदान




त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत जबलपुर की चार जनपद पंचायतों में 77 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जबलपुर में  कुण्डम जनपद पंचायत में 77.95 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं पनागर जनपद पंचायत में सबसे कम 80 फीसद मतदान हुआ। 



बालाघाट में हुआ 57.5 प्रतिशत मतदान




चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बालाघाट में 57.5 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ। वहीं कटनी में 65 फीसद से ज्यादा, जबलपुर में करीब 65 फीसद, डिंडौरी में करीब 68 फीसद, मंडला में करीब 66 फीसद, सिवनी में 71.7 फीसद, नरसिंहपुर में 69.7 फीसद तो छिंदवाड़ा में 72.1 फीसद वोट डाले गए।


जबलपुर JABALPUR SAMBHAG Mahakaushal region महाकौशल बालाघाट Jabalpur छिंदवाड़ा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जबलपुर न्यूज़ POLLING PERCENTAGE Jabalpur News मतदान का प्रतिशत