DAMOH:दमोह के कांकर ग्राम पंचायत में फिर होगा मतदान, मारपीट कर मतपत्रों की हुई थी लूट

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH:दमोह के कांकर ग्राम पंचायत में फिर होगा मतदान, मारपीट कर मतपत्रों की हुई थी लूट

Damoh. दमोह जनपद के ग्राम कांकर के मतदान केंद्र में मतगणना के दौरान मतपत्रों की लूट होने के चलते दोबारा मतदान कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दरअसल मतदान केंद्र में मतगणना के दौरान एक प्रत्याशी के परिजन और उसके समर्थकों ने पुलिस कर्मी से मारपीट कर मतपत्र छीन लिए थे। जिस पर पीठासीन अधिकारी महेंद्र सिंह ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने निर्वाचन कार्य में बाधा डालने और पुलिस कर्मी से मारपीट के आरोप में हरिश्चंद्र लोधी, कोमल समेत अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है। 





दोबारा कराया जाएगा मतदान




इस घटना के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त मतदान केंद्र में दोबारा मतदान कराने का निर्णय लिया है। क्षेत्र के मतदाताओं को दोबारा मतदान प्रक्रिया से गुजरना होगा साथ ही अब मतदान के दौरान लगने वाली स्याही दूसरी उंगली में लगाई जाएगी।


damoh दमोह Damoh News जिला निर्वाचन अधिकारी Kanker ballet loot 353 मतपत्रों की लूट पीठासीन अधिकारी महेंद्र सिंह दोबारा कराया जाएगा मतदान मतदान प्रक्रिया