MANDLA: मंडला में पंचायत चुनाव के लिए उत्साह के साथ मतदान, मतदान केंद्रों पर मेले सा माहौल

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
MANDLA: मंडला में पंचायत चुनाव के लिए उत्साह के साथ मतदान, मतदान केंद्रों पर मेले सा माहौल

Mandla.असगर कुरैशी , त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत मंडला में 568 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का गजब का उत्साह देखा गया। जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक सुबह 11 बजे तक जिले में 29 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मंडला जिले के अंतर्गत 3 जनपद बिछिया, मवई और नैनपुर में मतदान हुआ। 





जिला प्रशासन द्वारा  25 जून को प्रथम चरण के अंतर्गत मवई जनपद के 16 जनपद पंचायत, 52 ग्राम पंचायत , 796 पंच पदों के लिए 154 मतदान केन्द्रों में आज मतगणना चल रही है मवई जनपद में 36412 पुरूष मतदाता, 38200 महिला मतदाता तथा 2 अन्य मतदाताओं के साथ कुल 74614 मतदाता हैं। इसी प्रकार नैनपुर जनपद के अंतर्गत 23 जनपद पंचायत, 74 ग्राम पंचायत, 1105 पंच पदों के लिए 192 है तथा नैनपुर जनपद में 52398 पुरूष मतदाता, 51507 महिला मतदाताओं के साथ कुल 103905 मतदाता हैं। बिछिया जनपद के अंतर्गत 23 जनपद पंचायत, 71 ग्राम पंचायत, 1142 पंच पदों के लिए 222  बिछिया जनपद में 57183 पुरूष मतदाता, 57981 महिला मतदाता तथा 4 अन्य मतदाताओं के साथ कुल 115168 मतदाता हैं।



Mandla News मंडला न्यूज़ मतदान mandla मंडला PANCHAYAT ELECTION पंचायत चुनाव polling NAINPUR MAVAI BICHHIYA